27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में की तोड़फोड़ डॉक्टर व नर्स फरार

घोसी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घोसी में बंध्याकरण शिविर के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जम कर तोड़फोड़ की. हंगामे के दौरान डॉक्टर व नर्स वहां से जान बचा कर भाग निकले. बताया जाता है कि गुरुवार को अस्पताल में बंध्याकरण शिविर लगा था. शिविर में […]

घोसी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घोसी में बंध्याकरण शिविर के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जम कर तोड़फोड़ की.
हंगामे के दौरान डॉक्टर व नर्स वहां से जान बचा कर भाग निकले. बताया जाता है कि गुरुवार को अस्पताल में बंध्याकरण शिविर लगा था. शिविर में रणविजय दास की पत्नी लखीसराय निवासी पूनम देवी बंध्याकरण कराने आयी थी. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशिफ अली ने परची बनायी और जांच के बाद महिला को ऑपरेशन रूम में भेज दिया.
ऑपरेशन से पहले उक्त महिला को अस्पताल की नर्स ने एंटीबायोटिक एवं टेटवैकका इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में डॉक्टर ने उसे जहानाबाद रेफर कर दिया. जहानाबाद लाने के क्रम में रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
इस पर उक्त महिला के परिजन आग बबूला हो गये. लाश के साथ घोसी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में जम कर हंगामा और तोड़फोड़ की गयी. परिजनों के गुस्से को देख अस्पताल के डॉक्टर और नर्स भाग गये.
परिजनों का आरोप था कि महिला को जैसे ही इंजेक्शन लगाया गया, उसने कुछ ही क्षण बाद दम तोड़ दिया. लेकिन, डॉक्टर ने अपना पिंड छुड़ाने के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. घटना के बाद घोसी प्रखंड के बीडीओ सुदर्शन कुमार एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को शांत करने की कोशिश की. परिजन पांच लाख रुपये मुआवजा व बच्चे की परवरिश एवं पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था की मांग पर अड़े थे. परिजन मौत के लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेवार ठहरा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें