29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पावास गृह में युवती का हंगामा

महिला हेल्प लाइन की मदद से पहुंची थी अल्पावास गृह जहानाबाद : नेपाल से भटक कर आयी युवती बुधवार को टेहटा स्टेशन के समीप घूमती पायी गयी. आसपास के लोगों ने महिला हेल्प लाइन को सूचित किया. इसके बाद युवती को हेल्प लाइन की मदद से अल्पावास गृह पहुंचायी गयी. महिला हेल्प लाइन इस संदर्भ […]

महिला हेल्प लाइन की मदद से पहुंची थी अल्पावास गृह
जहानाबाद : नेपाल से भटक कर आयी युवती बुधवार को टेहटा स्टेशन के समीप घूमती पायी गयी. आसपास के लोगों ने महिला हेल्प लाइन को सूचित किया. इसके बाद युवती को हेल्प लाइन की मदद से अल्पावास गृह पहुंचायी गयी.
महिला हेल्प लाइन इस संदर्भ में युवती अंजना पूर्वे के अभिभावक से संपर्क ही करना चाह रही थी कि वह अल्पावास गृह में जम कर बवाल काटा. अल्पावास गृह से अंजना दूसरे मकान की छत पर कूद गयी और रोड़ेबाजी करने लगी. हालांकि यह बात पहले ही जाहिर हो चुकी थी कि भटकी युवती अंजना पूर्वे मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
लेकिन, शायद प्रशासन ने उसका मेडिकल जांच के साथ उचित चिकित्सा व्यवस्था जरूरी नहीं समझा. अंजना द्वारा की गयी रोड़ेबाजी से हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन, अल्पावास गृह के इलाके में हड़कंप मचा है.
काफी मशक्कत के बाद उसे छत से उतारा गया और अल्पावास गृह के कमरे में बंद किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. अल्पावास गृह गांधी मैदान इलाके से सटा है और मैदान में सैकड़ों की संख्या में बच्चे खेलते-कूदते हैं. घटना के वक्त भी बच्चे खेल रहे थे और अंजना उन बच्चों को ही निशाना बना कर ईंट-पत्थर बरसा रही थी. महिला हेल्प लाइन की अधिकारी ज्योत्सना ने बताया कि हमलोग युवती के ऐसे व्यवहार से हतप्रभ हैं.
हालांकि, जब युवती यहां आयी थी, उसी समय ऐसा लगा था कि इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. लेकिन, फिर भी हमलोगों ने सोचा कि स्थितियां संभाल ली जायेंगी. युवती का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है. साथ ही जरूरत के हिसाब से उचित स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें