10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

81 बेदखल परचाधारियों को मिलेगी भूमि

जहानाबाद (नगर) : जिले में 81 बेदखल परचाधारी महादलितों को भूमि का दखल दिलाने के लिए जनवरी, 2015 में अभियान चलाया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जाने वाले इस अभियान की जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता ज्ञानशंकर दास ने बताया कि सभी परचाधारियों का डाटाबेस तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. अब […]

जहानाबाद (नगर) : जिले में 81 बेदखल परचाधारी महादलितों को भूमि का दखल दिलाने के लिए जनवरी, 2015 में अभियान चलाया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जाने वाले इस अभियान की जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता ज्ञानशंकर दास ने बताया कि सभी परचाधारियों का डाटाबेस तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
अब भूमि के दखल से महरूम परचाधारी वेबसाइट पर अपनी स्थिति देख कर दखल दिलाने के लिए आवेदन दे सकेंगे. प्रशासन द्वारा दखल दिलाने के क्र म में यदि जरूरत हुई तो अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम अथवा भूदान एक्ट के तहत मुकदमा भी किया जायेगा. एडीएम ने बताया कि बसेरा कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा महादलितों के अलावा अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग के भूमिहीनों को भी शामिल कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि भूमिहीन महादलितों का सर्वे हो चुका है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत तीन डिसमिल भूमि दी जानी है, यदि सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं हो पायेगी, तो सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के तहत न्यूनतम वैल्यू पर भूमि का क्रय किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए काको एवं जहानाबाद अंचल को 29-29 लाख रुपये मुहैया कराया गया है. जिले के रैयत अपना बकाया मालगुजारी की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर उसका भुगतान कर सकेंगे. बकायेदारों की शत-प्रतिशत सूची को अपलोड कर दिया गया है. बड़े बकायेदारों को नोटिस भी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें