11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में लेवी नहीं देने पर जलाया रोलर

रतनी (जहानाबाद) : शकुराबाद थाने के रोस्तमचक गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोमवार की रात माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक रोलर को जला दिया. साथ ही लेवी की मांग करते हुए जगह-जगह परचे भी चिपकाये. पुलिस अधीक्षक अनसूईया रणसिंह साहू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. जानकारी के […]

रतनी (जहानाबाद) : शकुराबाद थाने के रोस्तमचक गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोमवार की रात माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक रोलर को जला दिया. साथ ही लेवी की मांग करते हुए जगह-जगह परचे भी चिपकाये. पुलिस अधीक्षक अनसूईया रणसिंह साहू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, जिले के संवेदक विजय मंडल का रोस्तमचक गांव में एक रोड रोलर लगा हुआ था. इसकी देखरेख पुल निर्माण कार्य में लगा मुंशी कर रहा था. करीब आधा दर्जन हथियारबंद माओवादियों ने मुंशी को कब्जे में ले लिया. इसके बाद रोलर से डीजल निकाल कर आग लगा दी. घटना के बाद माओवादियों ने उक्त स्थल पर परचा भी चिपका दिया, जिसमें कहा गया कि संवेदक से मोबाइल पर लेवी की मांग की गयी थी.
लेकिन, संवेदक ने कोई जवाब दिया. इस कारण घटना को अंजाम दिया गया है. साथ ही संवेदक को लेवी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही.
एक सप्ताह में दूसरी घटना
पिछले दिनों मोबाइल टावर उड़ाने की घटना पूरी तरह शांत भी नहीं हो पायी थी कि माओवादियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. तीन दिन पहले माओवादियों ने जिला मुख्यालय से सटे लाखापुर गांव में एयरटेल के एक मोबाइल टावर को उड़ा कर जिले में एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी थी. माओवादियों की उपस्थिति से जिलावासी सहमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें