Advertisement
ठंड के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जहानाबाद (नगर) : जिले में ठंड के कहर से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. उच्चतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण जिले में कनकनी काफी बढ़ गयी है. हालात इस कदर बदतर हो गया है कि हाथ-पैर सुन्न होने लगा है. तापमान में गिरावट से ठंड का सितम ङोल रहे लोगों […]
जहानाबाद (नगर) : जिले में ठंड के कहर से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. उच्चतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण जिले में कनकनी काफी बढ़ गयी है. हालात इस कदर बदतर हो गया है कि हाथ-पैर सुन्न होने लगा है. तापमान में गिरावट से ठंड का सितम ङोल रहे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है.
रविवार को पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं होने के कारण ठंड में और अधिक इजाफा हो गया है. कनकनी के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं कराये जाने से फुटपाथों तथा रैन बसेरा में जीवन गुजारनेवाले लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि उच्चतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं 20 दिसंबर को जिले में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री, उच्चतम तापमान 22.6 डिग्री, 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री तथा उच्चतम तापमान 22.2 डिग्री था.
मौसम विभाग की माने तो उच्चतम तापमान में गिरावट के कारण कनकनी में इजाफा हुआ है. कनकनी अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. कनकनी बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हो गये हैं. पूरे दिन भगवान सूर्य के दर्शन नहीं होने से ठंड और अधिक प्रभावित किया. ठंड के कारण हाथ-पैर सुन्न प्रतीत हो रहा है. ठंड का सितम जारी रहने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा न तो अलाव की व्यवस्था करायी गयी है, न ही गरीबों के बीच कंबल का वितरण ही कराया गया है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि सभी सीओ, नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सभी प्रमुख चौक -चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement