Advertisement
बूंदा-बांदी के साथ बढ़ी कनकनी
जहानाबाद (नगर) : तापमान में लगातार हो रही गिरावट से ठंड का सितम ङोल रहे लोगों को बूंदा-बांदी के कारण परेशानी और बढ़ गयी है. रविवार के दिन हुई बूंदा-बांदी के कारण कनकनी में इजाफा हो गया है तथा लोग कनकनी से परेशान हो गये हैं. रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस […]
जहानाबाद (नगर) : तापमान में लगातार हो रही गिरावट से ठंड का सितम ङोल रहे लोगों को बूंदा-बांदी के कारण परेशानी और बढ़ गयी है. रविवार के दिन हुई बूंदा-बांदी के कारण कनकनी में इजाफा हो गया है तथा लोग कनकनी से परेशान हो गये हैं. रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे दिन सूर्य का दर्शन नहीं होने तथा कई बार बूंदा-बांदी होने के कारण ठंड में और इजाफा हो गया है.
मौसम विभाग की माने, तो अगले दो दिनों तक धूप निकलने की संभावना नहीं है, वहीं बूंदा-बांदी होने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार के अनुसार 17 दिसंबर से धूप खिलने की संभावना है.
17 दिसंबर तक लोगों को ठंड के सितम से जूझना पड़ेगा. जिले में पिछले एक पखवारे से ठंड ने लोगों को अपनी गिरफ्त में लेना आरंभ कर दिया था. धीरे-धीरे ठंड बढ़ती गयी. इसी बीच रविवार को हुई बूंदा-बांदी ने कनकनी को और बढ़ा दी. हालात यह है कि लोगों का हाथ-पैर सुन्न होने लगे हैं. जिले में ठंड का सितम जारी रहने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. न ही गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल आदि की व्यवस्था करायी गयी है. ठंड से सबसे अधिक परेशानी फु टपाथों तथा रैन-बसेरा में जीवन गुजारनेवाले गरीबों को हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement