10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

जहानाबाद : चार साल की अबोध बच्ची लक्ष्मी को शायद ये भी मालूम नहीं कि उसके साथ क्या हुआ? बस अस्पताल में वो पुलिस के पास तोतली आवाज में एक ही रट लगा रही थी कि अंकल ने मुङो पीटा है, मम्मी मुङो बहुत दर्द हो रहा है. शहर के मलहचक निवासी बबीता अपने तीन […]

जहानाबाद : चार साल की अबोध बच्ची लक्ष्मी को शायद ये भी मालूम नहीं कि उसके साथ क्या हुआ? बस अस्पताल में वो पुलिस के पास तोतली आवाज में एक ही रट लगा रही थी कि अंकल ने मुङो पीटा है, मम्मी मुङो बहुत दर्द हो रहा है. शहर के मलहचक निवासी बबीता अपने तीन बेटियों के साथ बीते छह दिसंबर को काको थाना क्षेत्र के घटकन गांव अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गयी थी.
जब वर-वधू का जयमाला हो रहा था तभी एक दरिंदे की नजर उक्त बच्ची पर पड़ी और वो उसे टॉफी और कुरकुरे खिलाने का लालच देकर गोद में उठा लिया. फिर उसे गांव के देवी मंदिर के समीप ले जाकर देवी स्वरूप उस कन्या के साथ बलात्कार किया. जब बच्ची दर्द से कराहती तो उसे पीट-पीट कर डराया जाता रहा. खैर! दो-तीन घंटे बाद जब बच्ची के पिता हरिहरनाथ मिश्र और परिजन उसे ढूंढने लगे तो बच्ची घर में नहीं मिली. समारोह में आये अन्य रिश्तेदार भी गांव की गलियों में उसे खोजने निकल पड़े. तभी मंदिर के समीप किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी, तो देखा कि एक रिश्तेदार बच्ची को गोद में लेकर उसे पुचकारने लगा है.
लोगों को आता देख उक्त युवक उसे गोद से उतार कर हाथ-पैर धोया और चुपके से खिसक गया. फिर पता चला कि उक्त युवक गोपाल जो नालंदा जिले के हिलसा का रहनेवाला है उसने बच्ची के साथ मुंह काला किया है. इस बात का भी खुलासा तब हुआ जब बच्ची द्वारा बार-बार पेट में दर्द की शिकायत मां-बाप से की जाने लगी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए महिला चिकित्सक डॉ मीना के यहां ले गये, जहां देखते ही डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि कर दी.
इसके बाद तो परिजनों के होश ही उड़ गये और परिजनों ने इसकी सूचना महिला थाना को दी. थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी तुरंत पहुंची और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी साथ ही बच्ची का फर्द बयान भी लिया. तीन डॉक्टरों की एक विशेष टीम बनी जो बच्ची का मेडिकल जांच भी कर रहा है. बच्ची की दर्द भरी कराह सुन लोग आक्रोशित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें