जहानाबाद : जिले की उत्पाद अधीक्षक रेणु देवी की मौत का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. इस हाइ प्रोफाइल मामले की गुत्थी अब भी अनसुलझी है. हालांकि पुलिस गंभीरतापूर्वक मामले के अनुसंधान में जुटे होने का दावा कर रही हैं. करीब ढाई माह पहले 12 अप्रैल को शहर के गांधी मैदान स्थित अपने किराये के घर में रेणु देवी मृत पायी गयी थी.
तब पुलिस ने इसे आत्महत्या मान कर केस दर्ज किया था. हालांकि बाद में परिजनों के कहने पर मृतका के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करा हत्या का मामला दर्ज किया गया था. ऐसे में जांच प्रक्रिया के अपूर्ण रहने पर हत्या और आत्महत्या के रहस्य से परदा नहीं उठ सका हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्पाद अधीक्षक के बीडीओ पति वैभव कुमार ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करा कर दो लोगों को हत्यारोपित किया था. उन्होंने अपने आवेदन में अपनी पत्नी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था. ऐसे में अब तक आरोपितों की पुलिस की पकड़ से बाहर होने से मामला और पेचीदा हो गया है.
एसपी सायली धूरत ने बताया कि पुलिस ने तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच कर ली है. सभी तथ्य जुटा लिये गये हैं. फॉरेंसिक और अन्य जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी. एसपी के मुताबिक पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के बिंदू पर अपनी पड़ताल पूरी कर ली है. जांच रिपोर्ट आते ही आगे कार्रवाई होगी. बहरहाल सरकारी अधिकारी की संदिग्ध मौत को लेकर अब तक कोई ठोस खुलासा नहीं होने से तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. रोज कोई नयी बात हवा में उछाली जा रही हैं.
* उत्पाद अधीक्षक की अपने ही घर में आत्महत्या करने की गुत्थी नहीं सुलझी
* हत्या और आत्महत्या के रहस्य से नहीं उठ सका परदा