21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग के पांच लाख 60 हजार रुपये का गबन

घोसी (जहानाबाद) : ओकरी ओपी के अंतर्गत बंधुगंज एवं चरई फीडर में रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के अंतर्गत राजस्व वसूली कर रहे फ्रेंचाइजी के मालिक पर गुरुवार को सहायक विद्युत अभियंता ने विद्युत विभाग के पांच लाख साठ हजार पांच सौ तैतालीस रुपये गबन करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मो खलीकुर […]

घोसी (जहानाबाद) : ओकरी ओपी के अंतर्गत बंधुगंज एवं चरई फीडर में रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के अंतर्गत राजस्व वसूली कर रहे फ्रेंचाइजी के मालिक पर गुरुवार को सहायक विद्युत अभियंता ने विद्युत विभाग के पांच लाख साठ हजार पांच सौ तैतालीस रुपये गबन करने का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मो खलीकुर रहमान सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अब प्रमंडल मखदुमपुर के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए घोसी थाने के करहरा गांव निवासी सह फ्रेंचाइजी के मालिक मधेश्वर प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

सूचक अपनी प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि 11 केवी ग्रामीण फीडर बंधुगंज एवं चरई में रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी की राजस्व वसूली का कार्य आरोपित को दिया गया था. एकरारनामा के आधार पर राजस्व बाहर कार्य कर रहे थे एवं अपना एक कार्यालय सहज बसुधा केंद्र मोदनगंज मध्य विद्यालय के निकट शिव कुमार के मकान में खोले हुए थे. आरोपित के द्वारा 2013 के अंतर्गत आरोपित ने उपभोक्ताओं द्वारा वसूली गयी राशि को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के बैंक खाते में जमा करना था, परंतु मार्च, 2014 में आरोपित द्वारा 34 उपभोक्ताओं से ली गयी राशि न कार्यालय में जमा किया गया और न ही बैंक खातें में.

इससे यह स्पष्ट होता है कि इस संदर्भ में विद्युत विभाग के अधिकारी के द्वारा फ्रेंचाइजी के मालिक के मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल नंबर बंद पाया गया. ये अपना कार्यालय बंद कर फरार है. पैसा जमा करने की बात इस कार्यालय के पते पर भेजा गया, परंतु आज तक इस कार्यालय में काई संपर्क नहीं किया गया. उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि पांच लाख साठ हजार पांच सौ तेतालीस रुपये का आकलन किया गया है, जो उनके द्वारा गबन किया गया है. पुलिस मामले को दर्ज कर अभियुक्त की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें