11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो-बाइक में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

जहानाबाद : वभना-शकुराबाद पथ पर अमैन स्थित पुलिया कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकती है. बुधवार को भी उक्त पथ पर पुलिया की वजह से बाइक व ऑटो में टक्कर हो गयी. हालांकि इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गये. हुआ यूं कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के फतेपुर निवासी नीरज कुमार […]

जहानाबाद : वभना-शकुराबाद पथ पर अमैन स्थित पुलिया कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकती है. बुधवार को भी उक्त पथ पर पुलिया की वजह से बाइक व ऑटो में टक्कर हो गयी. हालांकि इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गये. हुआ यूं कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के फतेपुर निवासी नीरज कुमार अपनी बाइक से सुबह ड्यूटी जा रहे थे.

इसी क्रम में अमैन के समीप ऊंची पुलिया पर बाइक पार करने के दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया तथा विपरीत दिशा से आ रही एक टेंपो में जा टकरायी. बाइक व टेंपो का जोरदार टक्कर होने से तेज आवाज हुई तथा दुर्घटना के बाद बाइक सवार युवक करीब 20 फुट दूर बाइक के साथ सड़क पर घिसटाते हुए चला गया. आवाज सुन सड़क के किनारे ग्रामीण दौड़े तथा बाइक सवार युवक को उठाया.
हालांकि दुर्घटना के बाद युवक जख्मी हो गया तथा उसके पैर व हाथ में गंभीर चोटें लगीं जिससे वह चलने में असमर्थ दिख रहा था. ग्रामीण बताते हैं कि टेंपो और बाइक की भिड़ंत में टेंपो पर सवार कई लोग जख्मी हो सकते थे, लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि सभी लोग बाल-बाल बच गये.
डेंजर जोन बनी अमैन की पुलिया : वभना-शकुराबाद पथ पर बना अमैन की पुलिया डेंजर जोन में तब्दील हो गयी है. मानकों की अनदेखी कर बनाये गये पुलिया से आये दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं तथा बेतरतीब पुलिया यात्रियों की जान पर भारी पड़ रही है.
ग्रामीण विद्यानंद शर्मा, रंधीर कुमार समेत कई लोग बताते हैं कि पुलिया निर्माण के समय पथ निर्माण विभाग के अधिकारी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर संजीदा नहीं दिखे जिसका दुष्परिणाम सामने आ रहा है. सड़क के लेवल से पुलिया की ऊंचाई काफी अधिक कर दी गयी है. चरपहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल सवार पुलिया से पार करने के क्रम में अनियंत्रित होते हैं और उन्हें दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.
पुलिया की वजह से 11 नवंबर को भी एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया था. बाइक सवार युवक को बचाने में स्काॅर्पियो चालक ने विवेक का परिचय दिया था तथा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्काॅर्पियो बिजली के खंभे जा टकरायी थी जिससे बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया था.
बोले पदाधिकारी
आम लोगों को हो रही परेशानी से जल्द ही निजात दिलायी जायेगी. पुलिया को ठीक कराने के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. पथ पर दो-तीन जगह ऐसी पुलिया हैं जिन्हें चिह्नित कर आवागमन में हो रही परेशानी से दूर कर यात्रा को सुलभ बनाया जायेगा.
– आरपी राजन, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें