जहानाबाद (नगर) : जिले के 20 ग्रेजुएट मुखिया योजनाओं के निष्पादन तथा संचालन से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने सितंबर माह में मुजफ्फरपुर या समस्तीपुर जायेंगे.
ये मुखिया वहां योजनाएं कैसे चल रही हैं इस संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे तथा योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे. इस प्रशिक्षण के लिए जिले में ग्रेजुएट मुखिया का चयन आरंभ हो गया है.
इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविभूषण ने बताया कि ग्रेजुएट मुखियाओं के चयन का कार्य आरंभ हो गया है. अगर ग्रेजुएट मुखिया नहीं मिलेंगे, तो इंटरपास मुखिया को भी प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. इन मुखियाओं की सूची 14 अगस्त तक स्टेट को भेजा जायेगा.
उन्होंने बताया कि ग्रेजुएट मुखियाओं का जो ग्रुप बनाया जा रहा है, उसे 29 अगस्त को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उन्मुखीकरण कार्यशाला में शामिल कराया जायेगा. इस कार्यशाला में उपविकास आयुक्त तथा जिला पंचायतीराज पदाधिकारी भी शामिल होंगे. उन्मुखीकरण कार्यशाला के उपरांत ही प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित की जायेगी, जिसके बाद ग्रेजुएट मुखिया का ग्रुप प्रशिक्षण प्राप्त करने अन्य जिले में जायेंगे.