जहानाबाद (नगर) : विगत आठ वर्षो से मंडल कारा में बंद जेल ब्रेक कांड का अभियुक्त एक कैदी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक काको थाना क्षेत्र के नदियावां निवासी तुलसी मांझी है. कैदी की मौत से आक्रोशित कारा में बंद 547 कैदी अनशन पर बैठ गये.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तुलसी मांझी विगत आठ वर्षो से मंडल कारा में बंद था. वह वृद्ध होने के कारणविगत कई दिनों से बीमार चल रहा था. चार दिन पूर्व उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया था.
पीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में जेलर ने बताया कि उक्त कैदी 302, 364, 27 आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद था. ओल्ड एज होने के कारण उसे कई तरह की बीमारी ने जकड़ रखा था. जेल में भी उसका इलाज चल रहा था.
चार दिन पूर्व विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. जेलर ने कैदियों के अनशन की बात को निराधार बताते हुए कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं है. बुजुर्ग होने के कारण कैदी की मौत हुई है.