जहानाबाद : पूरा जिला मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रहा. कोहरा छाने से सड़कों पर लोगों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा. इससे उन्हें आवागमन में दिक्कतें हुईं. नौकरी-पेशा और जरूरी काम के लिए सुबह घर से निकलने वाले लोगों की ठंड ने कंपकपी छुड़ा दी.
Advertisement
घने कोहरे की चपेट में पूरा जिला, धूप खिलने से मिली राहत
जहानाबाद : पूरा जिला मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रहा. कोहरा छाने से सड़कों पर लोगों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा. इससे उन्हें आवागमन में दिक्कतें हुईं. नौकरी-पेशा और जरूरी काम के लिए सुबह घर से निकलने वाले लोगों की ठंड ने कंपकपी छुड़ा दी. दृश्यता इतनी कम हो […]
दृश्यता इतनी कम हो गयी कि महज 10 मीटर की दूरी पर कुछ भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था. इस वजह से सड़क पर राहगीरों को अपने वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी. वहीं कड़ाके की ठंड ने लोगों को कंपा दिया.
हालांकि दोपहर को कोहरा छंटने से आसमान साफ होने पर सूर्यदेव ने दर्शन दिये. दोपहर के समय खिली धूप की गर्माहट से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन शाम होते ही लोग फिर सर्द मौसम की गिरफ्त में आकर बेहाल हो गये. ठंड के चलते सुबह-शाम चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी. सर्दी का सितम देख लोग घरों में जा दुबके.
आज हो सकती है हल्की बूंदाबांदी : मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले 24 घंटे में पारा लुढ़कने से ठंड में इजाफे के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से जहानाबाद समेत दक्षिण बिहार के जिलों में बादल छाये रहेंगे और कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. बादल के कारण दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री और गिर सकता है, जबकि रात का तापमान एक डिग्री गिरकर सात डिग्री तक गिर सकता है.
ठंड में ठिठुरते बच्चे पहुंचे स्कूल : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन के आदेश के बाद स्कूल सुबह 9 :30 से संचालित हो रहे हैं, पर सुबह 8 बजे से ही स्कूल वाहन सड़कों पर दौड़ने लगते हैं. वहीं बच्चों को सुबह 7 बजे से ही उठकर विद्यालय जाने की तैयारी करनी होती है. घने कोहरे के कारण विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.
गर्म कपड़ा व्यवसायी गद्गद : कोहरे व सर्द हवा चलने से बढ़ी ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों की बिक्री में वृद्धि हुई. अभी तक हल्की ठंड होने से गर्म कपड़ों का व्यवसाय गति नहीं पकड़ रही थी. इससे दुकानदार अपने व्यवसाय को लेकर निराश थे. हालांकि मंगलवार को मौसम में आये बदलाव से उन्हें कुछ उम्मीद बनी है. कपड़ा व्यवसायी विनायक पोद्दार के अनुसार मंगलवार के मौसम को देखते हुए अब गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement