11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों पर चला जिला प्रशासन का डंडा

जहानाबाद : जाम और अतिक्रमण से त्रस्त शहर की जनता के लिए सोमवार का दिन एक उम्मीद लेकर आया जब डीएम के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन और नगर पर्षद की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रारंभ कर दिया. सुबह 10 बजे से जिला प्रशासन और नगर पर्षद के कर्मचारी […]

जहानाबाद : जाम और अतिक्रमण से त्रस्त शहर की जनता के लिए सोमवार का दिन एक उम्मीद लेकर आया जब डीएम के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन और नगर पर्षद की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रारंभ कर दिया.

सुबह 10 बजे से जिला प्रशासन और नगर पर्षद के कर्मचारी जेसीबी, कई ट्रैक्टर, हाइवा, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के काको मोड़ पर जुट गये. जहां सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमणकारियों को हटाना प्रारंभ कर दिया गया. इससे अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. सड़क के दोनों ओर दुकानें सजाकर बैठे लोग अपने साजो-सामान सुरक्षित रूप से निकालकर ले जाने में जुट गये.
एसडीओ निवेदिता कुमारी के निर्देश पर स्टेशन की दीवार से सटे सभी अवैध दुकानों को जेसीबी से हटाना प्रारंभ कर दिया गया. गुमटियां, ठेले, झोंपड़ियां, बांस-बल्ले, टीन के शेड को जब्त कर ट्रैक्टरों में भरना प्रारंभ कर दिया गया. लोग खुद से हटाने के लिए थोड़े और समय की मांग करते दिखे पर जिला प्रशासन की टीम ने उनकी एक न सुनते हुए कठोरता से अतिक्रमण हटाना जारी रखा.
स्टेशन एरिया में क्रम से लगे अवैध मीट दुकानों को हटा दिया गया. वहीं ऊंटा सब्जी मंडी के पास दोनों तरफ सड़क के फुटपाथ पर बने पक्के संरचना को भी जेसीबी से हटाया गया. सड़क के दोनों तरफ सजी दुकानों के शेड को भी जेसीबी ने नोंचकर हटा दिया.
करीब 3:30 बजे शाम तक जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलता रहा, जिसमें काको मोड़, स्टेशन एरिया, ऊंटा मोड़ तक के सभी अवैध दुकानों को भी हटा दिया गया.
अतिक्रमण हटाने उतरे डीएम-एसपी
अतिक्रमण हटाने जिले के सभी आला अधिकारी स्थल पर पहुंच गये और कई घंटों तक जिलाधिकारी अपने निर्देशन में अतिक्रमण हटवाते रहे.डीएम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दुबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं अभियान में देर से पहुंचने वाले कुछ अधिकारियों को उनकी सुस्ती के लिए डांट-फटकार लगायी गयी.
ऊंटा सब्जी मंडी के सामने सड़क पर संचालित हो रहे दो कोयला दुकानों पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने और कोयले को जब्त करने का निर्देश दिया. वहीं दुकानों के आगे सड़क पर बनी सीमेंटेड संचरना को तोड़ने का निर्देश दिया. डीएम नवीन कुमार के कड़े रुख को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकांश ने खुद से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया.
अतिक्रमणकारियों को पूर्व में दी गयी थी चेतावनी : पिछले दिनों नगर पर्षद द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाये जाने की जानकारी विज्ञप्ति और प्रचार वाहन के द्वारा शहरवासियों को दी गयी थी, जिसमें यह अपील की गयी थी कि नगर पर्षद और अंचल अधिकारी की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान सोमवार से किया जायेगा.
सीओ ने कहा था कि सभी अतिक्रमणकारी स्वेच्छा से अतिक्रमण को हटा लें, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अतिक्रमण हटने के बाद अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उसपर कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ उनलोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. जिसे आगे अतिक्रमण न हो सके.
बोले पदाधिकारी
अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया जा रहा यह अभियान अभी कई दिनों तक चलेगा. अगर कोई दुबारा सड़क का अतिक्रमण करता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जिसे कोई दोबारा ऐसी हरकत न करें.
निवेदिता कुमारी, एसडीओ, जहानाबाद
वार्ड पार्षद और सामाजिक संगठन कर रहे थे अभियान चलाने की मांग
शहर में अतिक्रमण की बढ़ती समस्या को देखते हुए कई वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद की बैठक में भी अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था. वहीं जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी समेत कई सामाजिक संगठन जिला प्रशासन से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने की लगातार मांग कर रहे थे.
अभियान के प्रारंभ होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए यह आशंका व्यक्त किया कि कहीं पूर्व के अभियानों की तरह इस बार का अतिक्रमण विरोधी अभियान भी महज रस्म अदायगी बनकर न रह जाये.
शहर में स्टेशन एरिया, ऊंटा सब्जी मंडी, अरवल मोड़, हॉस्पिटल मोड़, वतीस भंवरिया, आंबेडकर चौक समेत सड़क के दोनों तरफ बने फुटपाथों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिसे हटाने के लिए कई दिनों तक लगातार अभियान चलाने की जरूरत है.
फुटपाथ दुकानदार संघ ने की वेंडर जोन की मांग : फुटपाथ दुकानदार संघ द्वारा विज्ञप्ति जारी कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान से उजड़े फुटकर दुकानदारों के हितों का ध्यान रखने की जिला प्रशासन से मांग की है.
अध्यक्ष अरविंद चोपड़ा ने कहा कि ऊंटा सब्जी मंडी के बाहर जिला पर्षद के कर्मचारियों और ठेकेदार, रंगदार किस्म के असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जाता है. साथ ही अतिक्रमण हटाने के पूर्व गरीबों के रोजगार की वैकल्पिक व्यवस्था न करने के लिए भी जिला प्रशासन को दोषी ठहराया और फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें