11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख पौधे तैयार, खरीदार नहीं

जहानाबाद सदर : मौसम की मार का असर सभी जगह दिख रहा है. जिले में वृक्षारोपण के बढ़ावा देने के लिए इस बार नर्सरी में समय पर पौधा तैयार कर लिया गया था, लेकिन चल रही लू एवं कड़कड़ाती धूप की वजह से जिले में वृक्षारोपण कार्य शुरू नहीं हो सका है. जबकि स्थानीय नर्सरी […]

जहानाबाद सदर : मौसम की मार का असर सभी जगह दिख रहा है. जिले में वृक्षारोपण के बढ़ावा देने के लिए इस बार नर्सरी में समय पर पौधा तैयार कर लिया गया था, लेकिन चल रही लू एवं कड़कड़ाती धूप की वजह से जिले में वृक्षारोपण कार्य शुरू नहीं हो सका है. जबकि स्थानीय नर्सरी में एक लाख पौधे तैयार हैं, लेकिन पौधों की खरीदारी करने वाला नर्सरी में कोई नहीं आ रहा है.

लोग बारिश होने के इंतजार में हैं कि कब इंद्र भगवान मेहरबान हों कि पौधा खरीदकर खेतों में या पगडंडियों पर वृक्षारोपण कार्य कर सकें. लेकिन मौसम की मार के कारण वृक्षारोपण अभियान पर ग्रहण लगने की संभावना बढ़ती जा रही है. चल रही लू और चिलचिलाती धूप के कारण नर्सरी में तैयार पौधों के खरीददार नहीं मिल रहे हैं. पौधों की बिक्री के लिए नर्सरी में स्टाफ बैठे रहते हैं लेकिन खरीदारी के लिए कोई भी नहीं आ रहा है.
पौधा बचाने की है चुनौती : नर्सरी में इस बार पौधा समय पर तैयार कर लिया गया है. अब उसे बचाने की चुनौती है. नर्सरी में करेंज, सागवान, महोगनी, गम्हर, अमलतास, गुलमोहर, अमरूद आदि का 1 लाख पौधा तैयार है. नर्सरी के कर्मी सभी पौधा को समय पर तैयार कर लिये हैं लेकिन मौसम की बेरूखी के कारण पौधे की बिक्री नहीं हो रही है. ऐसे में नर्सरी में तैयार पौधों को बचाने की चुनौती वन विभाग को है. वन विभाग के कर्मी पौधा को बचाने के लिए सुबह-शाम पटवन कर रहे हैं.
बोले पदाधिकारी
नर्सरी में अभी एक लाख पौधा तैयार है. 50 हजार स्थायी नर्सरी में और 50 हजार उद्यान में. बारिश नहीं होने की वजह से पौधों की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है. बारिश होते ही पौधे की बिक्री शुरू हो जायेगी़
विजेंद्र पाठक, वन परिसर पदाधिकारी, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें