जहानाबाद सदर : बिजली कंपनी स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखायी है और सभी ग्रिड व पावर स्टेशनों में शौचालय का निर्माण करवाया है. सरकार के खुले में शौचमुक्त कराने के अभियान को बल देते हुए बिजली कंपनी ने जिले में स्थित तीनों ग्रिड व 26 पावर स्टेशनों में शौचालय का निर्माण करवाया है, ताकि बिजली कर्मी अब खुले में शौच नहीं कर सकें.
Advertisement
पावर सब स्टेशनों में बना शौचालय अब खुले में शौच नहीं करेंगे कर्मी
जहानाबाद सदर : बिजली कंपनी स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखायी है और सभी ग्रिड व पावर स्टेशनों में शौचालय का निर्माण करवाया है. सरकार के खुले में शौचमुक्त कराने के अभियान को बल देते हुए बिजली कंपनी ने जिले में स्थित तीनों ग्रिड व 26 पावर स्टेशनों में शौचालय का निर्माण करवाया है, ताकि बिजली […]
प्रत्येक पावर सब स्टेशन में तीन लाख 20 हजार रुपये की लागत से आधुनिक तकनीक से लैश शौचालय का निर्माण कराया गया, जिसमें शौचालय के साथ स्नान घर का भी निर्माण कराया गया है. सभी शौचालय में बोरिंग कराकर टंकी की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि विद्युत कर्मियों को शौचालय जाने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
बिजली कर्मियों को होती थी परेशानी
पावर सब स्टेशनों में शौचालय नहीं रहने से बिजली कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. शौच लगने पर उनलोगों को मजबूरी में खुले में शौच करना पड़ता था. वहीं रात्रि में ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मियों को शौचालय नहीं रहने की वजह से काफी फजीहत उठानी पड़ती थी.
कंपनी ने कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए और सरकार द्वारा खुले में शौचमुक्त कराने की अभियान को बल देते हुए बिजली कंपनी सभी पावर स्टेशनों में शौचालय का निर्माण कराया है. अब ग्रिड में शौचालय का उपयोग भी बिजली कर्मी द्वारा किया जाने लगा है. पावर सब स्टेंशनों में शौचालय का निर्माण हो जाने की वजह से बिजली कर्मियों ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement