जहानाबाद नगर : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. समाहरणालय में आयोजित बैठक में उन्हें आचार संहिता से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही यह बताया गया कि बिना अनुमति अगर वे सभा, रैली या अन्य गतिविधि करते हैं तो वे आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आ सकते हैं.
Advertisement
पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर मिलेगी सभा की अनुमति
जहानाबाद नगर : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. समाहरणालय में आयोजित बैठक में उन्हें आचार संहिता से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही यह बताया गया कि बिना अनुमति अगर वे सभा, रैली या अन्य गतिविधि करते हैं तो वे आचार […]
ऐसे में जरूरी है कि कोई भी कार्यक्रम करने से पहले इसकी अनुमति संबंधित पदाधिकारी से ले लें, ताकि उन्हें परेशानी नहीं हो. बैठक में बताया गया कि अनुमति लेने के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में सिंगल विंडो सिस्टम खोला गया है. जहां पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर सभा, रैली आदि की अनुमति दी जायेगी.
अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. वैसी स्थिति ऑनलाइन परमिशन भी दिया जायेगा. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के निर्देशों के संबंध में भी जानकारी दिया गया व उन्हें बताया गया कि उन निर्देशों का पालन किया जाये. बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी मनेश कुमार मीणा के अलावा अन्य अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement