Advertisement
पुलिस को देख फायरिंग करते हुए भाग निकले शराब तस्कर
जहानाबाद : शहर से सटे अलगना-लोदीपुर गांव के बधार में रविवार की देर शाम अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. आगे शराब तस्कर और पीछे पुलिस. नजारा देखकर आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस को इलाके में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखे जाने की सूचना थी. डीआइयू की टीम सिविल ड्रेस […]
जहानाबाद : शहर से सटे अलगना-लोदीपुर गांव के बधार में रविवार की देर शाम अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. आगे शराब तस्कर और पीछे पुलिस. नजारा देखकर आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गयी.
जानकारी के अनुसार पुलिस को इलाके में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखे जाने की सूचना थी. डीआइयू की टीम सिविल ड्रेस में मौके वारदात पर छापेमारी करने पहुंची थी.
पुलिस को देखते ही शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्य दो राउंड फायरिंग करते हुए पश्चिम दिशा की ओर लोदीपुर गांव की तरफ भाग निकले. एसपी मनीष ने गोलीबारी की घटना से इन्कार करते हुए कहा कि पुलिस टीम शराब तस्करों को ढूंढने गयी थी. फायरिंग की घटना नहीं हुई है.
बधार में काफी दूर तक पुलिस की टीम तस्करों का पीछा किया, लेकिन देर शाम अंधेरा होने का फायदा उठाकर दोनों भाग निकले. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस भी पहुंची.
साथ ही काको थाने की पुलिस भी देर शाम से इलाके में छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस को सूचना थी कि डीएम आवास से सटे एक केबिन के पास शराब तस्करों ने 100 कार्टन अंग्रेजी शराब को डंप कर रखा है.
जहां से उसे शहरी क्षेत्र के इलाकों में ठिकाना लगाया जा रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा. बताते चलें कि होली त्योहार को लेकर शराब तस्करों द्वारा शराब की बड़ी खेप को स्टॉक करने की खबर ‘प्रभात खबर’ अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है.
शराब माफियाओं के बढ़े मनोबल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वह पुलिस पर फायरिंग कर सकती है तो आम लोगों के बीच इन माफियाओं का कितना खौफ होगा. जो इनके भय से पुलिस को सूचना देने में भी संकोच करते हैं. दरअसल तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क लंबे समय से शहर में सक्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement