जहानाबाद : शहर से गुजरने वाले एनएच 83 अतिक्रमणकारियों का स्वर्ग बन चुका है. पहले से ही नेशनल हाइवे पर सड़क के दोनों ओर फुटपाथी दुकानदारों ने स्थायी और अस्थायी कब्जा कर रखा है पर अब आलम यह है कि कई जगहों पर सड़क के हिस्से को घेरकर व्यवसायी भवनों व दुकानों के मालिकों ने निजी पार्किंग का निर्माण कर दिया गया है. बाकायदा जगह की घेराबंदी कर पेवर्स बिछाकर अतिरिक्त साज-सज्जा कर सड़क से अलग रूप दे दिया गया.
Advertisement
नेशनल हाइवे बना निजी पार्किंग का अड्डा
जहानाबाद : शहर से गुजरने वाले एनएच 83 अतिक्रमणकारियों का स्वर्ग बन चुका है. पहले से ही नेशनल हाइवे पर सड़क के दोनों ओर फुटपाथी दुकानदारों ने स्थायी और अस्थायी कब्जा कर रखा है पर अब आलम यह है कि कई जगहों पर सड़क के हिस्से को घेरकर व्यवसायी भवनों व दुकानों के मालिकों ने […]
शहर के एक नंबर चौकी से लेकर अरवल मोड़ तक और अन्य कई स्थानों पर इसे देखा जा सकता है. घेराबंदी के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है जो जाम और दुर्घटना का एक बड़ा कारण है. हाइवे पर दिन-रात गुजर रहे स्थानीय अधिकारी तथा एनएचएआइ के अधिकारियों को यह अतिक्रमण नजर नहीं आता है.
कुछ ही दिन पूर्व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान हो-हल्ले के साथ चलाया गया, लेकिन हर बार की तरह महज रस्म अदायगी कर समाप्त हो गया. उक्त अभियान में इन अवैध पार्किंगों को नजरअंदाज कर सिर्फ फुटपाथी दुकानदारों को सड़क से खदेड़ा गया था जो अब पुन: अपनी पुरानी जगह काबिज हो प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं.
अतिक्रमण में बिजली के पोल करते हैं मदद : एनएच पर नये लग रहे पोल और पुराने पोल, ट्रांसफॉर्मर इस तरह से खड़े हैं जो सीधे-सीधे अतिक्रमणकारियों को मदद करते हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि पोल गाड़ते समय ही अतिक्रमणकारी इस तरह से पोल खड़े करवाते हैं, जिससे अतिक्रमण का दायरा बढ़ सके.
बिजली के पोलों के सहारे वह अपना अतिक्रमण स्थायी कर लेते हैं और कार्रवाई से भी बच जाते हैं. पूर्व में कई बार जिला प्रशासन द्वारा बिजली कंपनी के पोल को सड़क के ठीक बीचों-बीच डिवाइडर पर लगाने के निर्देश दिये गये पर नतीजा सिफर रहा. वहीं बिजली कंपनी द्वारा खड़े किये जा रहे नये खंभों के साथ अतिक्रमणकारी का सिलसिला बेरोक-टोक जारी है.
वहीं अरवल मोड़ से लेकर स्टेशन एरिया तक एनएच के दोनों ओर कई जगह ट्रक, पिकअप वैन और निजी वाहनों की स्थायी रूप से बेखौफ पार्किंग की जाती है. वहीं कार्यपालक अभियंता प्रभात रंजन पांडेय ने बताया की एनएच विभाग का फोकस बाइपास निर्माण पर है. अतिक्रमण की शिकायतों पर जिला प्रशासन की सहायता कार्रवाई कर एनएच को अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement