11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल

रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेघरिया ढिबरापर गांव में ईंट का टुकड़ा फेंकने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. घायलों में अजय कुमार, जगमोहन यादव व तुला देवी शामिल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया जा रहा है. इस सिलसिले में घायल […]

रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेघरिया ढिबरापर गांव में ईंट का टुकड़ा फेंकने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. घायलों में अजय कुमार, जगमोहन यादव व तुला देवी शामिल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया जा रहा है.
इस सिलसिले में घायल के परिजन अवधेश कुमार के बयान पर गांव के ही पप्पू यादव सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि हमलोग अपने घर में थे, तभी पप्पू यादव मेरे घर में ईंट का टुकड़ा फेंक दिया, जब हमलोग हल्ला करते हुए घर से बाहर आये तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया.
इधर दूसरे पक्ष से उर्मिला देवी के बयान पर भी आवेदन दिया गया है, जिसमें उल्लेख किया है कि हम घर में सोये हुए थे, तभी दरवाजे पर खटखट की आवाज आयी.
आवाज सुनकर जब दरवाजे पर आये तो देखा कि संतोष कुमार व विकास कुमार चोरी करने की नीयत से मेरे दरवाजे को खोलने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने भी आठ लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. इधर थानाध्यक्ष मंतोष कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें