Advertisement
जहानाबाद : ट्रेन से गिर कर जिला पर्षद सदस्य के भतीजे की मौत
फतेहपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव का रहनेवाला था मृतक मानपुर/जहानाबाद नगर : गया -पटना रेलखंड पर टेहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने के कारण जिला पर्षद सदस्य महेंद्र यादव के भतीजे धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना यादव की मौत हो गयी. मृतक अपने परिवार के साथ पटना हवाई अड्डा जा रहे थे, वहां से […]
फतेहपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव का रहनेवाला था मृतक
मानपुर/जहानाबाद नगर : गया -पटना रेलखंड पर टेहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने के कारण जिला पर्षद सदस्य महेंद्र यादव के भतीजे धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना यादव की मौत हो गयी.
मृतक अपने परिवार के साथ पटना हवाई अड्डा जा रहे थे, वहां से फ्लाइट से दिल्ली जाना था. घटना के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि टेहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची, तो वह लघु शंका करने उतर गये. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. उन्होंने कुछ दूर दौड़ लगा कर ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया, पर पैर फिसल जाने के कारण गिर पड़े. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना के बाद उनका एक निजी अस्पताल में इलाज किया गया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन, पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही मुन्ना यादव की मौत हो गयी. बाद में मृतक के परिजन शव के साथ गया रेल थाना पहुंचे. रेल थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना यादव के गिर जाने के बाद ट्रेन में सवार परिवार के दूसरे सदस्य ने फोन कर समाचार पूछा और वह अगले हॉल्ट पर उतर गये. वहां से ऑटो द्वारा वह टेहटा स्टेशन पहुंचा व इलाज के लिए अस्पताल ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement