Advertisement
हाइवा की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत, सड़क जाम कर की आगजनी
मखदुमपुर : मखदुमपुर थाने के मुस्सी-बिर्रा क्रेशर मशीन के समीप हाइवा ट्रक ने कोचिंग जा रहे स्कूली छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक धीनाबिगहा गांव निवासी चनारिक यादव का पुत्र रोहित कुमार उर्फ नीतीश कुमार (12 वर्ष) है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-गया एनएच 83 पर आगजनी कर जाम […]
मखदुमपुर : मखदुमपुर थाने के मुस्सी-बिर्रा क्रेशर मशीन के समीप हाइवा ट्रक ने कोचिंग जा रहे स्कूली छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक धीनाबिगहा गांव निवासी चनारिक यादव का पुत्र रोहित कुमार उर्फ नीतीश कुमार (12 वर्ष) है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-गया एनएच 83 पर आगजनी कर जाम लगा दिया. करीब चार घंटे तक सड़क जाम होते ही वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
जानकारी के अनुसार अपने दोस्तों के साथ मुस्सी गांव में सोमवार की अहले सुबह कोचिंग जा रहे धीनाबिगहा गांव निवासी नीतीश को क्रेशर के पास एक हाइवा ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद हाइवाचालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी और एवं मुआवजे की मांग करने लगे.
चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल : सड़क दुर्घटना में हुए बच्चे की मौत से घटनास्थल पर माहौल गमगीन बना था. महिलाओं की चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो जा रही थीं. ग्रामीण रामजी यादव, रंजीत यादव ने बताया कि नीतीश की मां की मौत भी जन्म के कुछ दिन बाद ही हो गयी थी.
चार घंटे तक जाम में फंसे रहे पर्यटक व स्कूली बच्चे भी
घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ अनिल मिस्त्री, सीओ इंद्रदेव पंडित, स्थानीय मुखिया मनीष कुमार, जिला पार्षद संगीता देवी, धर्मेंद्र पासवान समेत कई लोगों ने काफी समझाया-बुझाया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. साथ ही जिलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. लगभग चार घंटे बाद पहुंचे स्थानीय विधायक सूबेदार दास, एसडीओ निवेदिता कुमारी, एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव, मुखिया अजय सिंह यादव, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह एवं आसपास के बुद्धिजीवियों ने समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम रहने से पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में स्कूली बच्चे, विदेशी पर्यटक घंटों फंसे रहे. इस बाबत बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार एवं कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये दिये गये हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement