14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखदेव की कुर्बानी के हम कर्जदार : टंडन

पूर्व मंत्री की 28वीं पुण्यतिथि पर सुगांव पहुंचे राज्यपाल जहानाबाद : स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री रहे सुखदेव प्रसाद वर्मा की 28वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सुगांव में मंगलवार को राजकीय समारोह के साथ मनायी गयी. समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि सुखदेव की कुर्बानी के हम कर्जदार हैं. सुखदेव को महान सपूत […]

पूर्व मंत्री की 28वीं पुण्यतिथि पर सुगांव पहुंचे राज्यपाल

जहानाबाद : स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री रहे सुखदेव प्रसाद वर्मा की 28वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सुगांव में मंगलवार को राजकीय समारोह के साथ मनायी गयी. समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि सुखदेव की कुर्बानी के हम कर्जदार हैं. सुखदेव को महान सपूत की संज्ञा देते हुए राज्यपाल ने कहा कि हम उन्हें याद कर रहे हैं, जिसने जन-जन की सेवा कर समाज को दिशा दी. उनका संघर्ष हम सबको प्रेरणा देता है. आप उस धरती पर विराजमान हैं, जहां के कण-कण में उनका नाम है.
ऐसे तपस्वी को प्रणाम करने का मौका मुझे भी मिला है. हमें ऐसे युग पुरुष के दर्शन का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उनकी स्मृति शेष हमारे जेहन को झकझोरती है. प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में सहयोगी के रूप में काम कर रहे उनके पुत्र कृष्णनंदन वर्मा ही जब सात्विक हैं तो वाकई उनके पिता कितने महान होंगे. वर्मा जी वो शख्सियत रहे, जिन्हें जाति में नहीं बांधा जा सकता. उनके संघर्ष और कुर्बानी के हम ऋणी हैं. जिन्होंने गुलामी से आजादी दिलाने की अगुआई भी की.
जहानाबाद उनकी कर्म और जन्मभूमि रही है. खुशनसीब हैं यहां के युवा, जिन्हें उनकी प्रेरणा से सीखने का मौका मिलेगा. इससे पहले राज्यपाल का काफिला 12 बजकर 20 मिनट पर सुगांव पहुंचा, जहां डीएम-एसपी की अगुआई में उन्हें मंच तक लाया गया. पहुंचते ही राज्यपाल ने सभा स्थल के पास लगी स्व सुखदेव प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें प्रणाम किया.
समारोह में पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री जय कुमार सिंह, बिहार विधान परिषद के सभापति हारुण रशीद, गया के सांसद हरि मांझी, पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा, अभिराम शर्मा, अर्जुन मंडल, सीपी सिन्हा, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, मखदुमपुर के विधायक सूबेदार दास, जिप अध्यक्षा आभारानी एवं मदरसा बोर्ड के चेयरमैन क्यूम अंसारी समेत कई नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा एवं विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि धन्य है यहां की धरा जो आप सब पधारे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें