सीएस ने कहा, विभाग से पत्र मिलते ही दिया जायेगा नोटिस
Advertisement
अवैध रूप से चल रहे 14 पैथोलॉजी होंगे बंद
सीएस ने कहा, विभाग से पत्र मिलते ही दिया जायेगा नोटिस कोर्ट के आदेश का हर हाल में होगा पालन जहानाबाद नगर : हाईकोर्ट द्वारा सरकार को दो सप्ताह के अंदर अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी को बंद कराने का आदेश मिलने के बाद अब जिले में संचालित 14 पैथोलॉजी भी बंद हो जायेंगे. […]
कोर्ट के आदेश का हर हाल में होगा पालन
जहानाबाद नगर : हाईकोर्ट द्वारा सरकार को दो सप्ताह के अंदर अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी को बंद कराने का आदेश मिलने के बाद अब जिले में संचालित 14 पैथोलॉजी भी बंद हो जायेंगे. इन लैबों को बंद कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग में सुगबुगाहट आरंभ हो गया है. जिले में कुकुरमुत्ते की तरह दर्जनों की संख्या में पैथोलॉजी लैब खुले हैं, जहां न तो योग्य चिकित्सक हैं और न ही प्रशिक्षित टेक्नीशियन. इस कारण जांच रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर भी हमेशा संशय बना रहता है और मरीजों को सभी रिपोर्ट नहीं मिल पाता है. ऐसे में उसी रिपोर्ट के आधार पर मरीजों का इलाज होता है, जिससे मर्ज ठीक होने के बजाय और भी बढ़ जाता है.
ऐसे में हाइकोर्ट के आदेश से जहां मरीजों को काफी राहत पहुंची है, वहीं अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब संचालकों में खलबली मची है. जिले में कई माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की एक टीम द्वारा पैथोलॉजी लैब की जांच करायी गयी थी तथा यह देखा गया था कि एमसीआई के प्रावधानों के अनुसार लैब का संचालन हो रहा है या नहीं. लैब में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं, साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन हो रहा है या नहीं. तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी गयी थी, जिसमें 14 लैब में मानकों का पालन होता नहीं पाया गया था. विभाग ने इसकी रिपोर्ट को सरकार को भेजी थी. उक्त रिपोर्ट के आधार पर ही कोर्ट द्वारा इन पैथोलॉजी लैब को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
इन जांच घरों/डायग्नास्टिक सेंटरों की हुई थी जांच
लक्की जांच घर, शकुराबाद
कुमार जांच घर, अस्पताल मोड़
आदर्श जांच घर, अस्पताल मोड़
सूरज जांच घर, हॉस्पिटल मोड़
भूतपूर्व सैनिक नवल जांच घर, हॉस्पिटल रोड, जहानाबाद
सलोनी डायग्नास्टिक, शिवाजी पथ के सामने, जहानाबाद
शुभम जांच घर, लाल मंदिर के समीप, जहानाबाद
रंजन जांच घर, लाल मंदिर के समीप, जहानाबाद
कमल जांच घर, लाल मंदिर के समीप, जहानाबाद
नटराज जांच घर, लाल मंदिर के समीप, जहानाबाद
बालाजी जांच घर, लाल मंदिर के समीप, जहानाबाद
विशाल जांच घर, लाल मंदिर के समीप, जहानाबाद
मेडिकेयर जांच घर, हॉस्पिटल मोड़, जहानाबाद
प्रसाद जांच घर, लाल मंदिर के नजदीक, जहानाबाद
रविवार की रात अद्भुत संयोग में होगा कान्हा का जन्म
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement