खेतों में निकौनी करने
Advertisement
करेंट लगने से युवक की गयी जान
खेतों में निकौनी करने बीडीओ के पहल पर दो घंटा बाद टूटा जाम रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के बदलू बिगहा गांव के बधार में 11 हजार केबी की तार के चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. मृतक मिल्लीपर गांव निवासी अवधेश यादव उर्फ छोटन यादव (40वर्ष) है. मृतक खेतों में निकौनी […]
बीडीओ के पहल पर दो घंटा बाद टूटा जाम
रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के बदलू बिगहा गांव के बधार में 11 हजार केबी की तार के चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. मृतक मिल्लीपर गांव निवासी अवधेश यादव उर्फ छोटन यादव (40वर्ष) है. मृतक खेतों में निकौनी का काम कर रहा था. तभी करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण एनएच 110 पर पहुंच गये और घटना के खिलाफ जहानाबाद -अरवल मुख्य मार्ग को नेहालपुर बाजार के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम किये परिजनों व ग्रामीणों की मांग उचित मुआवजा देने तथा बिजली विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की थी.
सड़क जाम की सूचना मिलने पर परसबिगहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुट गये. हालांकि लाख समझाने के बाद भी आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. घटना की जानकारी होने पर बीडीओ आशुतोष कुमार ,झुनाठी पंचायत के मुखिया कमता प्रसाद ,नेहालपुर पंचायत के मुखिया राजीव रंजन कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. बीडीओ के पहल पर पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक तथा मुखिया द्वारा कबीर अत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया गया. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए. करीब दो घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इसके बाद वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अहले सुबह बधार में धान की निकौनी करने गया था. इसी दौरान खेत में टूट कर गिरा 11 हजार केबी तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement