रेलवे प्रशासन अंडरपास निर्माण के लिए जुटा रहा उपकरण
Advertisement
अगले सप्ताह से शुरू होगा रेलवे अंडरपास का निर्माण
रेलवे प्रशासन अंडरपास निर्माण के लिए जुटा रहा उपकरण 10 साल से लोग कर रहे थे आंदोलन जहानाबाद सदर : जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के बगल में अतिरिक्त अंडरपास के निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन अंडरपास खोदवाने के लिए उपकरण जुटाने […]
10 साल से लोग कर रहे थे आंदोलन
जहानाबाद सदर : जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के बगल में अतिरिक्त अंडरपास के निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन अंडरपास खोदवाने के लिए उपकरण जुटाने में लगा हुआ है. कुछ उपकरण जहानाबाद आ भी गया है तथा शेष बचे उपकरण एक-दो दिन में आ जायेगा. रेलवे के इंजीनियर की टीम अतिरिक्त अंडरपास निर्माण कराने के लिए स्थल का सर्वे किया तथा जेसीबी से साफ-सफाई भी करा दिया है. अब खुदाई का काम शुरू होना है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले सप्ताह काम शुरू हो जायेगा. बताते चलें कि अंडरपास संकरी रहने के कारण जिले की बड़ी आबादी को परेशानी उठानी पड़ती थी. अंडरपास जिले की सबसे बड़ी समस्या बन गयी थी. इस समस्या को लेकर जिलेवासी पिछले 10 सालों से आंदोलन कर रहे थे.
यहां तक कि लोगों ने अंडरपास के नीचे पानी जमा रहने पर उसे वाटर पार्क की भी संज्ञा देकर आंदोलन किया था. लोगों द्वारा किये जा रहे आंदोलन का असर यहां जनप्रतिनिधियों पर गया तथा स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार इस दिशा में सार्थक प्रयास किया. परिणामस्वरूप अतिरिक्त अंडरपास निर्माण का रास्ता साफ हो गया.
16 अप्रैल को हुआ था शिलान्यास
रेलवे अंडरपास के बगल में अतिरिक्त अंडरपास के निर्माण के लिए रेलवे द्वारा बड़े ही तामझाम के साथ विगत 16 अप्रैल को शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था. सांसद एवं डीआरएम ने शिलान्यास किया था तो लोगों को लगा था कि अब अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण शीघ्र हो जायेगा, लेकिन मशीन की समस्या आने के कारण साढ़े तीन माह काम में विलंब हो गया. खैर! देर से ही सही, लेकिन अब काम की शुरुआत रेलवे द्वारा कर दी गयी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
राजाबाजार में पीजी रेलखंड पर अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण कार्य अगले सप्ताह हर हाल में शुरू कर दिया जायेगा. निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कुछ उपकरण आ भी गये हैं तथा शेष बचे उपकरणों को मंगवाया जा रहा है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो एक-दो दिनों के अंदर सभी उपकरण यहां पहुंच जायेंगे. इसके बाद खुदाई का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
प्रदीप कुमार, डीएन वन, रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement