जहानाबाद : काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत भरथुआ नहर रोड पर महादलित परिवार की एक नाबालिग लड़की को नंगा कर उसके साथ गैंगरेप की कोशिश करने के मामले में अब तक 11 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें सात नाबालिग लड़के हैं. अनुसंधान में एसआईटी के अफसरों ने बुधवार की दोपहर उस युवक को धर दबोचा, जिसके मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला गया था. उसका नाम नबासा पासवान है. वह भरथुआ बलवापर का निवासी है.
इसके साथ भेलावर ओपी के रामदानी और दक्षिणी गांव के निवासी दो नाबालिग लड़कों को भी गिरफ्तार किया गया है. नगर थाने में बुधवार की शाम आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी मनीष ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसआईइटी में शामिल अफसरों ने 30 अप्रैल को एक नाबालिग समेत चार अभियुक्तों को पकड़ा था, जिसमें तीन को काको स्थित मंडल कारा में भेजा गया था. इसके बाद एक मई को भी चार नाबालिग लड़के पकड़े गये थे. सात नाबालिग लड़कों को गया स्थित बाल सुधार गृह में भेजा गया है.
इस मामले के उद्भेदन में एसपी के साथ एसआईटी में शामिल एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, एएसपी अभियान संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष एसके शाही और काको थानाध्यक्ष संजय शंकर, भेलावर ओपी प्रभारी बैकुंठ कुमार की अहम भूमिका है.
नहर पर नाबालिग को ले जाने वाला युवक है फरार : नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में अभी उस युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जो बाइक पर बैठाकर लड़की को भरथुआ नहर रोड में ले गया था. जानकारी के अनुसार फरार युवक काको थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है. बताया जाता है कि युवक संदिग्ध आचरण का है. पूर्व में भी एक-दो लड़कियों को वह भरथुआ नहर के इलाके में ले गया था और उसके बाद से उस पर स्थानीय लड़कों की निगाहें टिकी हुई थी.
उसने महादलित वर्ग की जिस लड़की को नहर पर ले जाने में जिस मोटरसाइकिल का उपयोग किया था, उस पर नंबर प्लेट फर्जी था. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि नहर के पास गिरी मोटरसाइकिल कहीं चोरी की तो नहीं है. इस संबंध में एसपी ने अपील की है कि नाहक अफवाह और भ्रम न फैलाएं. इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है.
भरथुआ कांड सरकार के लिए कलंक : राजद
राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने भरथुआ कांड की निंदा की है और पीड़िता को सरकारी स्तर पर सुविधा मुहैया कराने की मांग की है. बुधवार को स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव, मखदुमपुर के विधायक सूबेदार दास के अलावे राजद के जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित लड़की के परिजनों से मिलकर कहा कि भरथुआ की घटना सरकार के लिए कलंक है. परमहंस राय, नागेंद्र मेहता, शैलेश यादव, मरथु रविदास, गजेंद्र रविदास शामिल थे.
पीड़िता का बयान दर्ज
जहानाबाद नगर. चर्चित वीडियो वायरल कांड में छेड़छाड़ की शिकार पीड़ित नाबालिग लड़की का धारा 164 के तहत बयान प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव कुमार भारती ने कलमबंद किया. बयान को सीलबंद लिफाफा में पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष भेज दिया गया. स्थानीय पुलिस ने पीड़िता को बयान दर्ज करने के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश रामाकांत यादव के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वहां से उन्होंने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामायण राम के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव कुमार भारती ने पीड़िता का बयान दर्ज किया.
एससी-एसटी अधिनियम की धारा लगेगी
एसपी ने जानकारी दी कि 29 अप्रैल को फेसबुक पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इसका संज्ञान लिया था. भादवि की धरा 376/511, 8 पॉक्सो एक्ट 2012 एवं 66 (ई) आईटी एक्ट 2000 के तहत दर्ज मामले के बाद 13 अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पीड़ित लड़की की पहचान हुई है जो अनुसूचित जाति से है. इस कारण एससी/एसटी एक्ट 1989 की धाराओं को समावेश करने के लिए अनुसंधानकर्ता ने न्यायालय में अनुरोध पत्र दिया है. साथ ही पीड़िता को मुआवजे के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.