आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
Advertisement
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत, जाम
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क सुबह में टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी थी ठोकर मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र में धामापुर गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय नरेश चौधरी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नरेश चौधरी सुबह में टहलने के लिए गांव से पश्चिम थोड़ी दूर निकला […]
सुबह में टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी थी ठोकर
मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र में धामापुर गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय नरेश चौधरी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नरेश चौधरी सुबह में टहलने के लिए गांव से पश्चिम थोड़ी दूर निकला ही था कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. इससे नरेश चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की खबर सुनकर गांव वाले उत्तेजित हो गये और एनएच 110 पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीण मृतक के आश्रित को उचित मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है. लोगों ने करीब तीन घंटे तक एनएच 110 को जाम रखा. घटना की खबर पाकर घोसी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद,
मोदनगंज सीओ प्रमोद कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाया. स्थानीय मुखिया मृत्युंजय कुमार ने कबीर अंत्येष्टि की तीन हजार राशि मृतक के परिजन को दी. थानाध्यक्ष, सीओ एवं मुखिया के काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.
वहीं घोसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. मृतक के पुत्र जितेंद्र कुमार के बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सड़क जाम से लग्न के मौसम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement