जहानाबाद : नदवां स्टेशन के होम सिग्नल के पास मंगलवार को डाउन ट्रैक पर पड़े लकड़ी के बोटे में एक पैसेंजर ट्रेन का इंजन फंस गया. इससे करीब आधा घंटा तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सूचना पर जहानाबाद आरपीएफ पोस्ट से एसआई पिंटू कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और लकड़ी निकालकर ट्रेन को रवाना किया. जानकारी के अनुसार, 63250 डाउन गया-पटना सवारी गाड़ी जब नदवां स्टेशन के होम सिग्नल पर पहुंची. ट्रैक पर लकड़ी का एक छोटा बोटा पड़ा था,
जिसमें इंजन फंस गया. चालक ने ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना अधिकारियों को दी. एसआई पिंटू कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि भलूआं गांव के कुछ लोग अगजा की लकड़ी लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन को आते देख तेजी से ट्रैक क्रॉस किया. इसी क्रम में लकड़ी का एक बोटा ट्रैक पर गिर गया. इंजन फंस जाने के बाद ग्रामीण भाग-खड़े हुए. इससे करीब आधा घंटा तक उक्त ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. रेल पुलिस भलूआं गांव जाकर मामले की तहकीकात की.