जहानाबाद : शहर स्थित नाका नंबर 01 के समीप मदारपुर रेलवे गुमटी के पास से 27 माह पूर्व बंधन बैंक के एक कैशियर से दिनदहाड़े लूटपाट किये जाने के मामले का आरोपित सौरभ उर्फ टिंकू शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश तेज की थी जिससे घबड़ाकर उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त आरोपित जिले के ओकरी ओपी अंतर्गत चरुई गांव का निवासी है. पुलिस उसे लूट के अन्य मामलों में भी तलाश कर रही थी. वह लंबे समय से अपने गांव को छोड़कर इधर-उधर भागा फिर रहा था.
29 अक्तूबर, 2015 की दोपहर 12:30 बजे टिंकू शर्मा एवं उसके तीन अन्य साथियों ने बंधन बैंक के कैशियर पटना के महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्टरी मोहल्ले के निवासी विजय कुमार सिंह से हथियार के बल पर 25 हजार रुपये, उनका एटीएम कार्ड और एक लैपटॉप लूट लिया था. इस संबंध में कैशियर के बयान पर नगर थाने में कांड संख्या 473/15 दर्ज की गयी थी. चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पूर्व में आरोपित दिलीप कुमार, मुकेश कुमार और रंजन कुमार की गिरफ्तारी हुई थी. घटना उस वक्त हुई थी जब उक्त कैशियर ग्रामीण इलाके से बैंक के रुपये संग्रह कर लौट रहा था.