जहानाबाद : शहर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा के समीप एनएच 83 पर मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब कुछ महिलाएं और पुरुषों ने एक महिला की सरेआम पिटाई कर दी. गुस्साये लोग महिला पर टोटका करने का आरोप लगा कर पीट रहे थे. खबर के अनुसार, ऊंटा मुहल्ला निवासी पिंटू चौधरी और बिहारी चौधरी के दो बच्चे अपने घर के समीप सोमवार को खेल रहे थे.
महिला पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि दोनों बच्चों को हरे रंग का कपड़ा यह कहकर महिला ने दिया कि यह नववर्ष का गिफ्ट है. घर जाने पर दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. मंगलवार को वही महिला ऊंटा स्कूल के पास से गुजर रही थी, जिस पर मुहल्लावासियों की नजर पड़ गयी.