आक्रोश. प्लेटफाॅर्म व पटरी पर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन, सड़क भी की जाम
Advertisement
रेलवे ट्रैक पर आगजनी, रोकी एक्सप्रेस ट्रेन
आक्रोश. प्लेटफाॅर्म व पटरी पर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन, सड़क भी की जाम गोलबंदी के साथ राजद समर्थकों का खेमा बिहार बंद को सफल बनाने सड़कों पर उतरा था. इसमें आमजनों का भी काफी सहयोग मिला. बालू के साथ-साथ मजदूरों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे राजद को वाहन मालिकों का भी साथ मिला. जहानाबाद […]
गोलबंदी के साथ राजद समर्थकों का खेमा बिहार बंद को सफल बनाने सड़कों पर उतरा था. इसमें आमजनों का भी काफी सहयोग मिला. बालू के साथ-साथ मजदूरों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे राजद को वाहन मालिकों का भी साथ मिला.
जहानाबाद : राज्य सरकार की नयी खनन नीति और बालू-गिट्टी संकट के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद के दौरान जहानाबाद में राजद कार्यकर्ता तड़के चार बजे से ही सड़क पर उतर गये थे. रेलवे प्लेटफाॅर्म, ट्रैक से लेकर शहर से गुजरे एनएच पर कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. शहर की दुकानें बंद रहीं. सवारी और व्यावसायिक वाहनों का आवागमन ठप रहा. जो व्यावसायिक वाहन अहले सुबह एनएच से गुजरने की कोशिश की वह जाम में घंटों फंसा रहे.
10 घंटे तक वाहनों के परिचालन पर असर पड़ा. बंद के दौरान सड़क मार्गों में यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. अपराह्न ढाई बजे के बाद बाजार की कुछ दुकानें खुली और सड़क मार्गों पर परिचालन शुरू हुआ. बंद समर्थकों ने पूर्वाह्न में ही काको मोड़ और वतीस वंभरिया मोड़ को जाम कर दिया था. कई ट्रक, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर और यात्री बस के टायर की हवा निकालकर सड़कों पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर दिया था. इस कारण पटना-गया और जहानाबाद-एकंगरसराय मार्ग पर चलने वाले वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. उधर मई हाॅल्ट के समीप एनएच पर बंद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क जाम की और सरकार विरोधी नारे लगाये. चिकित्सा और शिक्षण संस्थानों को बंद से अलग रखा गया था. बंद के दौरान राजद के जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही, पूर्व विधायक मुनीलाल यादव, पूर्व विधायक सचिदानंद यादव, जिला प्रवक्ता डॉ शशिरंजन यादव के अलावा धर्मपाल यादव, संजय लालसे, सुदय यादव, उदय यादव, श्याम नारायण यादव, मनोज यादव, परमहंस राय, तल्लू राय, सुरेश यादव, डॉ अजय कुमार, शैलेश कुमार, वैकुण्ठ यादव, नित्यानंद, वकील यादव, मधेश मुखिया, बबलू मुखिया, विनोद यादव, गजेंद्र यादव, मुन्ना कुमार, पिंटू कुमार, ज्ञांती देवी, सरोजनी देवी, शेर सिंह, बबलू गोप, रमेश यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे.
आंबेडकर चौक को जाम कर की सभा
स्टेशन से निकलने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने ऊंटा मोड़, मलहचक, पंचमहल्ला, सट्टी मोड़, अस्पताल मोड़, वतीस वंभरिया और आंबेडकर चौक तक जुलूस निकाला. आंबेडकर चौक पर भी टायर जलाकर सड़क जाम की. प्रदर्शनकारियों का एक समूह अरवल मोड़ को जाम कर सड़क पर ही धरना दिया और सरकार की नयी खनन नीति से हो रही परेशानियों का जिक्र किया. नेताओं ने कहा कि बालू-गिट्टी संकट से आम लोग परेशान हैं. काम नहीं मिलने से निर्माण मजदूर बेकार बैठे हैं. यह भी कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. भ्रष्टाचार चरम पर है. कानून व्यवस्था डंवाडोल हो गयी है. लोग अपराधियों के भय से अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
42 बंद समर्थकों की हुई गिरफ्तारी
शहर की सड़कों पर जुलूस प्रदर्शन कर रहे 42 बंद समर्थकों को अपराह्न में पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी को नगर थाने में लाया गया. जो शाम में मुक्त किये गये. उधर पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर काको मोड़ पर खड़ी वाहनों को हटवाया. तब अपराह्न ढाई बजे के बाद एनएच पर वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ.
ट्रैक पर टायर जलाकर रोकी जनशताब्दी एक्सप्रेस
बंद समर्थकों का बड़ा समूह प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर पहुंच गये और प्लेटफाॅर्म नंबर एक से सटे उत्तर अप रेलवे ट्रैक पर कई टायर जलाकर आगजनी की. पूर्वाह्न करीब 06:45 बजे पटना से आयी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर उसके इंजन पर कई बंद समर्थक सवार हो गये .पटरी पर जुलूस की शक्ल में चल रहे कार्यकर्ताओं को रेल पुलिस ने हटाया तब उक्त ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement