जहानाबाद : सरकार के बालू-गिट्टी खनन नियम के विरोध में प्रस्तावित राजद के बिहार बंद को भाजपा ने विफल करार दिया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने राजद के बंदी को आम जनता ने नकार दिया जिससे बंदी फ्लॉप साबित हुई. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर में तांडव किया गया जो बहुत
Advertisement
राजद का बिहार बंद लोकतंत्र से खिलवाड़: भाजपा
जहानाबाद : सरकार के बालू-गिट्टी खनन नियम के विरोध में प्रस्तावित राजद के बिहार बंद को भाजपा ने विफल करार दिया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने राजद के बंदी को आम जनता ने नकार दिया जिससे बंदी फ्लॉप साबित हुई. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर में तांडव किया गया […]
ही निंदनीय है.
बंद के दौरान चौक-चौराहों पर विरोध-प्रदर्शन से महिला, बच्चा तथा आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि कई वाहनों के शीशे तोड़े गये. उन्होंने कहा कि बंद समर्थकों ने एंबुलेंस जैसे आपातकालीन सेवा को भी प्रभावित किया. दुकानदारों के साथ मारपीट एवं आगजनी कर ट्रेन रोके जाने पर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ बताया है. प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने कहा कि बिहार बंद के दौरान जिस तरह से उपद्रव मचाया गया. वह राजद के शासनकाल के याद को ताजा कर दी है.
गांधी सेतु में जाम के कारण इलाज को जा रही महिला का एंबुलेंस में हुई मौत पर राजद के वरीय नेता रघुवंश सिंह के बयान को शर्मनाक बताया है. बंद को विफल नेता अजीत शर्मा, नरेश कुमार, रंजीत रंजन, अवधेश कुमार, रामजनम शर्मा, जय प्रकाश केशरी, विजय कुमार, ज्योतिमणि, अमरेंद्र कुमार, रवि चंद्रवंशी, दीपक कुमार, सुधीर कुमार सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement