17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ौना के पीएसआई के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर

धारदार हथियार से हत्या करने का है जिक्र जहानाबाद : गया की ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक राजेश राय की हत्या की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. कड़ौना ओपी क्षेत्र में एनएच 83 पर बरामद लाश के संबंध में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी के सूचक हैं कड़ौना ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक […]

धारदार हथियार से हत्या करने का है जिक्र

जहानाबाद : गया की ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक राजेश राय की हत्या की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. कड़ौना ओपी क्षेत्र में एनएच 83 पर बरामद लाश के संबंध में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी के सूचक हैं कड़ौना ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक (पीएसआई) अरुण चौधरी. अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड प्रतिवेदित किया गया है. अनुसंधानकर्ता कड़ौना ओपी के प्रभारी राजाराम हैं. यहां उल्लेखनीय है कि 28 अक्तूबर की रात एनएच 83 पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने अपराधियों को उजले रंग की इनोवा कार से एक व्यक्ति का शव फेंकते हुए देखा था. इसका जिक्र प्राथमिकी में है. पुलिस ने पीछा भी किया था,
लेकिन वाहन पर सवार अपराधी तेजी से जहानाबाद की ओर भाग निकले. एफआईआर के सूचक उक्त पुलिस पदाधिकारी ने उल्लेख किया है कि उन्होंने 28 अक्तूबर की रात 10 बजे सशस्त्र जिला बल के साथ कड़ौना ओपी से पेट्रोलिंग के लिए प्रस्थान किया था. एनएच 83 पर मसौढ़ी बॉर्डर से वापस ओपी की ओर पुलिस गश्ती जीप लौट रही थी.
जब पुलिस कोसडिहरा गांव पार कर रही थी, तो गाड़ी की रोशनी में देखा कि एनएच किनारे अर्द्धनिर्मित पेट्रोल पंप के सामने और कड़ौना ओपी से तीन-चार सौ गज उत्तर उजले रंग की इनोवा गाड़ी से किसी व्यक्ति को उतार कर नीचे रोड पर गिराया जा रहा है. संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तब गाड़ी पर सवार लोग जहानाबाद की ओर तेजी से भाग निकला. सूचक के अनुसार देखा गया कि खून से लथपथ व्यक्ति गिरा हुआ है जिसकी मृत्यु हो चुकी है. वहां पर चौकीदार की तैनाती की गयी और वाहन पर सवार अपराधियों का पीछा किया. जहानाबाद काको मोड़ के समीप पता चला कि गाड़ी काको की तरफ भागी है.
इस स्थितियों की सूचना सूचक ने वितंतु संवाद से ओपी प्रभारी एवं अन्य थाने को दी. पीछा करते हुए पुलिस दल काको रोड में गयी, लेकिन रात में पता नहीं चल सका. बाद में घटनास्थल पर लौटने के बाद निरीक्षण के क्रम में मृतक के पास से एक काला रंग का छोटा पर्स मिला जिसमें अनेक प्रकार के पहचान कार्ड, फोटोयुक्त नाम तथा पता अंकित था. पहचान पत्र से स्पष्ट हुआ कि मृतक का नाम राजेश राय है और वे गया जिले के डेल्हा थाना अंतर्गत बैरागी रोड हरिजन मंदिर के समीप के निवासी वाचसपति राय के पुत्र थे. वैसे मृतक मूल रूप से बक्सर जिले के सिमरी के निवासी थे.
शव का दोबारा किया गया पोस्टमार्टम
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शव मिलने के बाद रविवार को यह हल्ला हुआ कि उक्त व्यक्ति की हत्या गोली मार कर की गयी थी, लेकिन पुलिस ने इसे स्पष्ट नहीं किया. शव के गर्दन पर जख्म के निशान थे जो धारदार हथियार से कटे लग रहे थे. सुबह में शव का पोस्टमार्टम किया गया था. उक्त व्यक्ति की हत्या गोरी मार कर की गयी है या धारदार हथियार से इसे स्पष्ट करने के लिए डीएम के आदेश पर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया
और उनकी निगरानी में शव का फिर से पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी अज्ञात है. बहरहाल, पुलिस हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय है. ओपी प्रभारी राजाराम ने बताया कि मिले कुछ सुराग के आधार पर इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
सफाई कामगार की हत्या में दूसरे दिन 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
झाड़ी से मिले शव की हुई शिनाख्त
डीएम आवास में कार्यरत्त कामगार चार दिनों से था लापता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें