11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव से शहर तक गूंजने लगे छठ मइया के गीत

आस्था छठमय हुआ पूरा वातावरण, बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ हाजीपुर : लोगों की आस्था परवान चढ़ चुकी है. जिधर नजर दौड़ाएं छठपर्व की तैयारी का नजारा दिख रहा है. सभी मुख्य सड़कों पर रुक-रुक कर जाम लग रहा है. पूजन सामाग्री के भरे थैले को कोई कंधे पर लिये, तो कोई अपने […]

आस्था छठमय हुआ पूरा वातावरण, बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़

हाजीपुर : लोगों की आस्था परवान चढ़ चुकी है. जिधर नजर दौड़ाएं छठपर्व की तैयारी का नजारा दिख रहा है. सभी मुख्य सड़कों पर रुक-रुक कर जाम लग रहा है. पूजन सामाग्री के भरे थैले को कोई कंधे पर लिये, तो कोई अपने सर पर उठाये भीड़ को चीरते निकल रहा है. सामान के बोझ पर आस्था भारी पर रही है. धक्का-मुक्की, भीड़ और परेशानी से बेपरवाह लोग पूरे मनोयोग से एक-एक चीज की खरीदारी कर रहे हैं. आम दिनों में इस प्रकार भीड़-भाड़ और जाम का सामना होने पर लोगों के चेहरे पर झुंझलाहट भी दिखायी पड़ती है,
लेकिन यह पर्व के प्रति आस्था ही है कि लोग सामान की गठरी लेकर भी सुकून से चल रहे हैं. चेहरे पर उमंग और उल्लास का भाव है. यह भी देख रहे हैं कि सूची के मुताबिक पूजा से संबंधित कोई सामान छूट न जाये.
वाहन स्टैंडों में परदेसियों की उमड़ी भीड़ : छठ पर्व के अवसर पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुजरात समेत देश के अन्य हिस्सों से घर आनेवाले यात्रियों की भारी भीड़ शहर के विभिन्न वाहन पड़ावों पर देखी गयी. नगर के रामाशीष चौक स्थित बस स्टैंड में दिन भर बाहर से आनेवाले यात्रियों का तांता लगा रहा. अधिकतर लोग परिवार और बच्चों के साथ थे, जिनके साथ भारी लगेज होने के कारण वाहन पकड़ने में असुविधा हो रही थी. यात्रियों की संख्या स्टैंड में मौजूद वाहनों पर भारी थी.
लिहाजा, मिनी बस, टेंपू आदि वाहनों के चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूला. नगर के बागमली स्थित लालगंज रोड के टेम्पू स्टैंड में जैसे ही कोई टेंपू खड़ा होता कि यात्रियों का हुजूम उस पर टूट पड़ता. हाजीपुर से महुआ, महनार, बिदुपुर, गोरौल, भगवानपुर, जंदाहा, वैशाली आदि रोड में जानी वाली सभी गाड़ियों पर यात्रियों की भीड़ इसी तरह बनी रही. सामान्य दिन के मुकाबले ज्यादा किराया चुकाने के बाद भी घर लौटनेवाले परदेसियों को वाहन में जगह लेने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.
सफाई और रोशनी की व्यवस्था में लगे युवक
नगर के विभिन्न मुहल्लों में युवाओं की टोली सड़क की साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था में लगी दिखी. नगर के बाजार समिति, चौहट्टा, कटरा, नखास रोड, हथसारगंज, बागमली, पोखरा मुहल्ला समेत अन्य इलाकों में युवाओं को ध्वनि और प्रकाश की व्यवस्था में सक्रिय देखा गया.
सड़क पर लाइट लगाने के लिए बांस-बल्ले गाड़ने में तल्लीन युवकों ने बताया कि वे सामूहिक रूप से अपने मुहल्ले की सड़कों की सफाई करेंगे. छठ पर्व की महिमा ऐसी कि हर कस्बे-मुहल्ले में सामाजिक सौहार्द का जीवंत रूप साकार हो उठा है. छठव्रतियों की सेवा और साफ-सफाई के कार्य में विभिन्न जगहों पर मुस्लिम समुदाय के युवक भी पूरे मनोयोग से हिस्सा लेते देखे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें