शर्मनाक. पहले कुएं में फेंका, फिर निकालकर किया दफन
Advertisement
पिता की क्रूरता को कोस रहे लोग
शर्मनाक. पहले कुएं में फेंका, फिर निकालकर किया दफन शव उखड़वा कर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, दोनों आरोपित फरार जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत गुलजारबाग गांव में मासूम की हत्या से लोग स्तब्ध हैं. एक पिता के इस क्रूर कारनामे को लोग कोस रहे हैं. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष के […]
शव उखड़वा कर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, दोनों आरोपित फरार
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत गुलजारबाग गांव में मासूम की हत्या से लोग स्तब्ध हैं. एक पिता के इस क्रूर कारनामे को लोग कोस रहे हैं. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी. बच्चे की मां बुगली देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. अन्य महिलाएं उसे ढाढ़स बंधा रही थी. उक्त महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति जितेंद्र चौधरी उस पर गलत लांछन लगाता था. बच्चे को नाजायज संतान कहकर झगड़ा करते रहता था, जिसमें उसके ससुर गणेश मांझी का भी उसे प्रोत्साहन मिलता था. महिला ने बताया कि पती और ससुर अक्सर नाजायज संतान का ताना देकर उस पर अत्याचार करते थे.
शुक्रवार की देर शाम इसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच फिर से झगड़ा हुआ. उसी दौरान उसके दुधमुंहे बच्चे को पति जितेंद्र चौधरी घर से उठाकर लेकर चला गया. इसके बाद उस बच्चे को जिंदा कुएं में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पति और ससुर ने कुएं से शव को निकालकर गुलजारबाग और किनारी के बीच श्मशान में दफन कर दिया,
ताकि साक्ष्य को नष्ट किया जा सके. शनिवार को खोजबीन के दौरान युवती को पता चला कि उसके बेटे को उसका पति और ससुर ने श्मशान में दफन कर दिया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. ओपी प्रभारी ने लोगों के सहयोग से शव को उखड़वा कर बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम करवाया. घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में इलाके के लोग जुट गये. पोस्टमार्टम रूम के पास भी, जिसने भी उक्त घटना के बारे में सुना, वह स्तब्ध था और क्रूर पिता की हैवानियत को कोस रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement