11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में युवती की जलाकर हत्या

जहानाबाद : शहर के गौरक्षिणी मुहल्ले में मंगलवार की रात हुए एक हादसे में 20 वर्षीया एक युवती और डेढ़ वर्षीय एक मासूम की मौत हो गयी. घटना में मृत महिला के पति की हालत गंभीर है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना का कारण पति-पत्नी से हुई कई माह से […]

जहानाबाद : शहर के गौरक्षिणी मुहल्ले में मंगलवार की रात हुए एक हादसे में 20 वर्षीया एक युवती और डेढ़ वर्षीय एक मासूम की मौत हो गयी. घटना में मृत महिला के पति की हालत गंभीर है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना का कारण पति-पत्नी से हुई कई माह से चला आ रहा पारिवारिक विवाद बताया जाता है.

मृतका पूजा कुमारी और मासूम विक्रम रिश्ते में मामी-भांजा था. पूजा के परिजनों ने दहेज की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर गौरक्षिणी स्थित ससुराल में अपनी बेटी की ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, उसके पति संजय चौधरी उर्फ बिगन ने पत्नी के द्वारा खाने में जहर मिलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. मृत युवती के पिता जितेंद्र चौधरी ने अपनी पुत्री पूजा की जलाकर हत्या करने के मामले में उसके पति, सास, ससुर समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में दहेज के लिए हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इधर, पति संजय चौधरी ने अपनी मृत पत्नी पूजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसका कहना है कि खाने में जहर मिलाकर उसकी पत्नी ने उसे मार डालने की कोशिश की थी और बाद में खुद आग लगा ली.

पुलिस घटना से संबंधित हर पहलू पर जांच कर रही है. महिला के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा उसके मायके वाले को सौंप दिया गया है, जबकि आग की चपेट में झुलस कर मृत मासूम का शव पटना से जहानाबाद लाया जा रहा है. बुधवार को उक्त घटना की जानकारी होते ही सदर अस्पताल में और गौरक्षिणी मुहल्ले में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग घटना पर दुख जता रहे थे. मासूम की बेवजह हुई मौत की खबर सुनकर लोग मर्माहत थे.
विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
प्राप्त खबर के अनुसार पटना जिला के धनरूआ थाना अंतर्गत जौदीचक (वीर ओरियारा) गांव के निवासी जितेंद्र चौधरी की पुत्री पूजा कुमारी की शादी करीब डेढ़ साल पूर्व जहानाबाद के गौरक्षिणी निवासी अर्जुन चौधरी के पुत्र संजय चौधरी उर्फ विगन के साथ हुई थी. सदर अस्पताल में युवती की मां सूर्यमणि देवी ने बताया कि शादी के वक्त उपहार स्वरूप लाखों रुपये की संपत्ति और नकद दिये गये थे. कुछ दिनों तक संबंध ठीक रहा, लेकिन बाद में उसकी पुत्री को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज के रूप में रुपये की नाजायज मांग की जाने लगी. प्रताड़ना से ऊबकर उसकी बेटी मायके चले आयी थी. बाद में सामाजिक तौर पर पंचायती लगी और सुलह-समझौते के बाद तीन दिनों पूर्व उसकी बेटी अपनी ससुराल गौरक्षिणी में गयी थी. दामाद उसे ठीक से रखने का आश्वासन देकर ले गया था. युवती की मां ने आरोप लगाया है कि ससुराल में उसकी बेटी के पति सास-ससुर एवं अन्य लोगों ने एकमत होकर उसकी पुत्री को जलाकर मार डाला. खबर पाकर लड़की पक्ष के लोग सदर अस्पताल में आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें