जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा निवासी सूबालाल यादव (70 वर्ष) की संदिग्ध मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. उनका शव पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत दिघवां गांव से जहानाबाद लाया गया. सोमवार को वृद्ध के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इस सिलसिले में बताया गया है कि सूबालाल यादव को कोई पुत्र नहीं था. उनके हिस्से में कीमती अचल संपत्ति थी. उनकी संपत्ति हड़पने के लिए कुछ लोगों द्वारा साजिश रची जा रही थी.
उन पर दो बार हिंसक हमला भी हो चुका था. कुछ माह पूर्व जब उन पर दोबारा हमला हुआ, तो वे स्वस्थ होने के बाद टेनीबिगहा छोड़कर चले गये थे और अपनी पहचान वाले एक व्यक्ति के दिघवां (मसौढ़ी) स्थित उनके घर में रह रहे थे. वे शौच करने के लिए बधार में गये थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जहां से किसी तरह उन्हें घर लाया गया, परंतु उन्होंने दम तोड़ दिया. उनका शव टेनीबिगहा स्थित पुश्तैनी घर लाया गया.