जहानाबाद : जिले के भाजपा कार्यालय में सोमवार को पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत वंदेमातरम गायन के साथ हुआ. पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंडित जी पार्टी के जनसंघ काल से ही संस्थापक सदस्य थे. उनका पार्टी विस्तार में अहम योगदान है. वे अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे.
इसलिए अंतिम पायदान पर गुजर-बसर कर रहे लोगों का विकास जरूरी है. अंत्योदय योजना पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना से आज बच्चियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं. वह हर क्षेत्र में अपने आप को बेहतर साबित कर रही हैं.
भाजयुमो के मंडल पदाधिकारी की देखरेख में सभी मंडलों में जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर अजीत कुमार , नरेश कुमार, मनोरंजन कुमार, सुरेश शर्मा, रामजनम शर्मा, निरंजन कुमार बबलू, विजय सत्कार, नमिता जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.