जहानाबाद सदर : जिले में अभी खेतों में लगे धान, मक्का, मरूआ, अरहर एवं मूंगफली की फसल लहलहा रही है. अच्छी बारिश होने तथा नहरों एवं पइन से खेतों में हो रहे पटवन से जिले में इस बार अभी तक फसलों की स्थिति अच्छी मानी जा रही है. हालांकि जिले में 15 मिमी कम बारिश हुई है. नहर एवं पइन से हो रहे पटवन के कारण खेतों में फसल लहलहा रही है. जिले में अभी तक 102 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 87 मिमी ही बारिश हुई है.
हालांकि जिले में कम बारिश होने का असर फसलों पर न के बराबर हुआ है तथा खेतों में लगा धान, मक्का, मरूआ समेत अन्य फसलों को अच्छा माना जा रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर कम बारिश होने का असर फसलों पर पड़ रहा है तथा किसान डीजल पंप सेट के सहारे पटवन करने को मजबूर हैं. ग्रामीण इलाके में जहां नहर एवं पइन से पानी नहीं निकल रहा है वहां किसान डीजल पंप सेट के सहारे ही खेतों के पटवन कर अपनी फसल को बचाने में लगे हुए हैं, जिस कारण किसानों को धान का फसल उपजाने में 10-15 प्रतिशत अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ रही है.