जहानाबाद नगर : उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों को मनमाने ढंग से उर्वरक की बिक्री के रवैये से किसानों को मुक्ति दिलाते हुए नियंत्रित मूल्य के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा सभी खुदरा उर्वरक व्यवसायियों को पीओएस मशीन उपलब्ध करा दी गयी है. अब इसके द्वारा किसानों को आधार कार्ड के आधार पर उर्वरक की बिक्री करेंगे.
किसानों के द्वारा इस संदर्भ में शिकायत करने पर संबंधित दुकान पर पीओएस मशीन से उर्वरक बिक्री करते नहीं पाये जाने पर विक्रेता पर कार्रवाई की जायेगी. यह व्यवस्था पूर्णत: ऑनलाइन है, जिसमें रिटेलर से कंपनी के बीच उर्वरक अवैध तरीके से सप्लाई नहीं हो सकेगी, इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा. जिला कृषि पदाधिकारी शंकर झा ने बताया कि पीओएस मशीन के उपयोग से किसानों को काफी लाभ मिलेगा.