जहानाबाद : शहर के काको मोड़ के समीप संचालित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा से गुरुवार को पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये सेठपाल और विवेक राम नालंदा जिले के निवासी हैं. बैंक के शाखा प्रबंधक रिपुंजय कुमार ने एफआईआर दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. बताया गया है कि दोनों युवकों के पुकार का नाम श्रवण कुमार है. शाखा प्रबंधक ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि सेठ पाल और विवेक राम उनकी बैंक में खाता खुलवाने के लिए आये थे. फॉर्म के साथ पहचान पत्र के रूप में दिया गया आधार कार्ड दिया जाली पाया गया है.
उन्होंने कहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अवैध लेन-देन करने के उद्देश्य से बैंक में फेक एकाउंट खुलवाने आये थे. शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. टाइगर मोबाइल के प्रभारी रंजन रजक अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर और दूसरे आरोपित को भी हिरासत में लिया गया. दोनों को नगर थाने में लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का मानना है कि एटीएम में सक्रिय जालसाज गिरोह झांसा देकर लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से राशि अपने फेक एकाउंट में ट्रांसफर कर देता है. यह जांच की जा रही है कि पकड़े गये दोनों युवकों का ऐसे गिरोह से संबंध है या नहीं. हिरासत में लिये गये दोनों युवकों के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. अबतक की जांच में पता चला है कि आरोपितों के मोबाइल फोन में कई बैंकों के खाता नंबर और बैंक कोड अंकित हैं.