जहानाबाद : शहर के ऊंटा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सड़क पर एक युवक की पिटाई की जा रही थी. इसके बाद एक गुट के लोगों ने पिस्टल सटा कर युवक को बाइक पर बैठाया और काली नगर मोहल्ले में नदी किनारे ले गया, जहां उसकी फिर धुनाई की गई. इसी दरम्यान घायल युवक की शिनाख्त स्थानीय लोगों के द्वारा महेंद्र चौधरी के रूप में की गयी. लोगों का कहना है कि इस इलाके में वर्चस्व को लेकर महेंद्र-मराठा गिरोह की शहर के एक बड़े व्यवसायी से वर्षों से अदावत चली आ रही है.
Advertisement
घर से बुलाकर युवक को पीटा, हुआ बवाल
जहानाबाद : शहर के ऊंटा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सड़क पर एक युवक की पिटाई की जा रही थी. इसके बाद एक गुट के लोगों ने पिस्टल सटा कर युवक को बाइक पर बैठाया और काली नगर मोहल्ले में नदी किनारे ले गया, जहां उसकी फिर धुनाई की गई. इसी दरम्यान घायल युवक […]
दोनों गुटों के बीच पूर्व में भी कई बार झड़प हो चुकी है. नगर थाने में दो माह पूर्व भी मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस के समक्ष अपने फर्दबयान में महेंद्र ने बताया कि संजय साव के बेटे शुभम ने 12:30 बजे फोन किया. उस वक्त मैं अपने घर में सोया था. फोन पर बोला तुम मेरे पिताजी से क्यों झगड़ा कर रहे हो, तुमसे बात करनी है और ऊंटा मोड़ पर बुलाया. यहां पहुंचते ही उसके साथ रहे रवींद्र यादव और आशीष ने मिल कर मुझे जबरन बाइक पर बैठा लिया. रवींद्र गाड़ी चला रहा था
और शुभम ने मेरे पीछे पिस्टल सटा रखी थी. वहां से पीटते हुए बत्तीस भंवरिया के समीप काली नगर मोहल्ले में दरधा नदी के किनारे ले गये, जहां पांच-छह लड़कों मेरी पिटाई की. उधर, पूर्वी ऊंटा मोहल्ले में हल्ला मच गया कि महेंद्र को जान मारने की नीयत से कोई उठा ले गया है. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और पटना-गया मुख्य मार्ग को एनएच 83 को जाम कर दिया. मजमा जुटता देख दूसरे गुट के द्वारा महेंद्र को छोड़ दिया गया. तब तक मोहल्ले के लोगों का जुटान हो गया और व्यवसायी के घर पर धावा बोल दिया.
वहीं संजय ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि मैं अपनी रेडिमेड दुकान से खाना खाने के लिए घर जा रहा था, तभी ऊंटा मोड़ के समीप महेंद्र ,मराठा, नीरज चौधरी,सुचित ,चंदन, पवन, मनु, सुरेश , नंद, ओम, सिंटू और रोशन ने घेर लिया.
जिंदा जलाने की धमकी देते हुए शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया. उससे पहले इनलोगों ने मेरे पॉकेट से 40 हजार रुपये नकद , सोने की चेन, छीन लिया. किसी तरह अपनी बाइक संख्या बीआर 25बी-4900 वहीं छोड़कर उसके चंगुल से निकल भागा और घर पहुंचकर दरवाजा बंद कर लिया लेकिन गैंग के लोगों ने घर के बरामदें में खड़ी कार और दो अन्य मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. ये लोग घर का किवाड़ तोड़कर हमारे घर में रखे सामान को लूटना चाहते थे. दो माह पहले भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ था.
बाहर खड़े लोगों द्वारा घर पर जमकर रोड़ेबाजी की गयी. घटना की सूचना के बाद नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल महेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. वहीं संजय के घर पर भी पुलिस पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा. शहर के बड़े व्यवसायी हजारी मोहन के परिवार हैं संजय साव.
आक्रोशित लोगों ने एनएच को दो बार किया जाम : मुहल्ले के लोगों का आरोप है कि मामूली बात को लेकर दोनों गुटों के बीच लंबे अरसे से मनमुटाव चल रहा है. पूर्व में हुए विवाद को लेकर ही व्यवसायी के लोगों द्वारा महेंद्र को घर से खींचकर पिटायी की गयी.
हालांकि स्थानीय लोगों ने महेंद्र का साथ दिया और सड़क पर उतर आये. सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी और एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वस्त कर सड़क जाम हटा दिया था, लेकिन पुन: देर शाम भी महेंद्र गुट के लोगों द्वारा दोबारा एनएच को इसलिए जाम किया गया कि महेंद्र को पुलिस ने कस्टडी में ले रखा था. दोनों पक्ष के दोषी लोगों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसी से नाराज लोगों ने महेंद्र को छोड़ने के लिए दबाव बनाया और सड़क जाम कर दी. हालांकि फिर से मिले आश्वासन के बाद जाम हटा.
अस्पताल में महेंद्र को छुड़ाने के लिए जुटे थे सैकड़ों लोग : पिटायी में घायल महेंद्र को छुड़ाने के लिए सैकड़ों लोग अस्पताल परिसर में जुटे थे.
लोग पुलिस कस्टडी से छुड़ा कर उसे ले जाना चाह रहे थे, लेकिन मुस्तैद पुलिस नजाकत को भांप गयी और अस्पताल के दरवाजों को बंद कर दूसरे द्वार से उसे लेकर निकल गयी.
दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई
दोनों गुट के बीच पुरानी अदावत है. पूर्व में एक गुट के संजय ने महेंद्र-मराठा गिरोह पर नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गोलीबारी की घटना का जिक्र है. पुलिस उक्त मामले की भी पड़ताल कर रही है. फिलहाल सोमवार हुए उपद्रव के लिए दोनों पक्ष के लोगों द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के जांचोपरांत दोषी लोगों को जेल भेजा जायेगा.
प्रभातभूषण श्रीवास्तव,एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement