12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडीएफ की निगरानी में महिलाएं मुस्तैद

डीएम के प्रयासों का दिखने लगा असर जहानाबाद नगर : जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा किये जा रहे प्रयास का परिणाम सामने आने लगा है. रविवार को छुट्टी के बावजूद सुबह एवं शाम की निगरानी के लिए जीविका दीदी पूरी तरह मुस्तैद रहीं. जीविका […]

डीएम के प्रयासों का दिखने लगा असर
जहानाबाद नगर : जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा किये जा रहे प्रयास का परिणाम सामने आने लगा है. रविवार को छुट्टी के बावजूद सुबह एवं शाम की निगरानी के लिए जीविका दीदी पूरी तरह मुस्तैद रहीं. जीविका समूह की ये महिलाएं जल एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रेरकों के माध्यम से गांव में जागरूकता फैला रही हैं. जिले के मोदनगंज प्रखंड के गंधार पंचायत अंतर्गत बैना वार्ड संख्या दो एवं तीन में अलग-अलग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम सह समन्वयक मोहन कुमार के अनुसार इन दोनों वार्डों में भारी संख्या में लोग जुटे तथा खुले में शौच न जाने की शपथ ली. इस अवसर पर समन्वयक रवि मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी, मुखिया मृत्युंजय कुमार एवं स्वच्छता प्रेरक के साथ आंगनबाड़ी सेविका सुनैना देवी शामिल थीं. जिला स्तरीय कला जत्था की टीम इस दौरान घर की इज्जत नामक नाटक का प्रदर्शन किया. साथ ही इस अवसर पर जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों से आग्रह किया तथा शपथ दिलायी.
इसके अलावा मण्डई, परियावां, महम्मदपुर, डहरपुर, सइस्ताबाद, संतोषी बिगहा में भी रैली एवं निगरानी हुआ. कला मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव के अनुसार आज कलाकारों की टीम का नेतृत्व ब्रजेश मिश्र कर रहे थे. कलाकारों की टीम में शामिल जितेंद्र कुमार, मिथिलेश सिंह, मनोज कुमार, हरेंद्र कुमार, आशा वर्मा तथा निशा कुमारी लगातार कला जत्था के दौरे से लोग खासे उत्साहित हैं. कलाकार द्वारा गीत एवं नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से खुले में शौच से होने वाले हानि एवं बीमारियों को बताया जा रहा है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा के अनुसार मोदनगंज प्रखंड को गांधी जयंती के अवसर पर पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करने का जिला पदाधिकारी के शपथ को सभी मोदनगंजवासी पूरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें