19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करों पर नहीं लग रही लगाम

जहानाबाद : शराब का अवैध धंधा फिर तेज हो गया है. शराब के तस्करों की सक्रियता पर विराम नहीं लग रहा है. सूबे में पूर्णत: शराबबंदी कानून लागू होने के 16 माह बीत गये, लेकिन अवैध धंधे पर पूरी तरह रोक नहीं लगना उत्पाद विभाग और पुलिस की कहीं न कहीं से चूक का परिणाम […]

जहानाबाद : शराब का अवैध धंधा फिर तेज हो गया है. शराब के तस्करों की सक्रियता पर विराम नहीं लग रहा है. सूबे में पूर्णत: शराबबंदी कानून लागू होने के 16 माह बीत गये, लेकिन अवैध धंधे पर पूरी तरह रोक नहीं लगना उत्पाद विभाग और पुलिस की कहीं न कहीं से चूक का परिणाम है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि वर्तमान समय में देसी शराब की तो बिक्री हो ही रही है, अंग्रेजी शराब की बोतलें भी पीने वालों को आसानी से उपलब्ध हो जा रही है.
सूत्रों से लगातार मिल रही जानकारी के मुताबिक शराबबंदी के बाद चोरी छिपे 1000 रुपये प्रति बोतल बेची जाने वाली झारखंड, बंगाल या हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब इन दिनों 1200 रुपये प्रति बोतल की दर पर लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है.
कारोबारियों द्वारा कीमत बढ़ाने का कारण कहा जाता है ज्यादा रिस्क कवर करना. बतादें कि शराबबंदी के बाद जिले में पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी थी. जिले की सीमाओं पर चौकसी ऐसी बरती जाती थी कि झारखंड से गया-बेला-मखदुमपुर या खिजरसराय- हुलासगंज के रास्ते जहानाबाद शहर में लायी जाने वाली शराब पकड़ी जाती थी. ट्रक, पिकअप वैन पर कोयले, चिप्स-कुरकुरे और सब्जी की बोरियों के बीच छुपाकर या गाड़ियों पर काॅर्टन में पैक सिर्फ अंग्रेजी शराब लादकर लायी जाती थी. पुलिस की चौकसी और मुखबिर इतने सक्रिय रहते थे कि कई दफे शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है.
रेल मार्ग से लाने पर भी चेकिंग में बड़े पैमाने पर शराब जब्त हो चुकी है. इससे संबंधित कई बार उन्हें जिले के विभिन्न थाने और जीआरपी में दर्ज है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. चेकिंग अभियान नरम पड़ गया है. तभी तो इन दिनों अंग्रेजी शराब के तस्कर सक्रिय हैं और जिला मुख्यालय तक शराब लाकर अपना धंधा फैला रखा है. पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देर ही जिससे कारोबारियों का मनोबल फिर बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें