19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटवन कर रहे युवक को लगा करेंट, मौत

करपी(अरवल) : थाना मुख्यालय स्थित बाजार निवासी प्रमोद साह के 22 वर्षीय पुत्र विजय की मौत करेंट लगने से हो गयी. वैसे परिजनों द्वारा दैविक शक्ति पर विश्वास करते हुए उसे मृत न समझ शरीर पर राख लगा जीवित करने का प्रयास किया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने नवनिर्मित मकान में बिजली मोटर […]

करपी(अरवल) : थाना मुख्यालय स्थित बाजार निवासी प्रमोद साह के 22 वर्षीय पुत्र विजय की मौत करेंट लगने से हो गयी. वैसे परिजनों द्वारा दैविक शक्ति पर विश्वास करते हुए उसे मृत न समझ शरीर पर राख लगा जीवित करने का प्रयास किया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने नवनिर्मित मकान में बिजली मोटर से पटवन कर रहा था.

लगभग 11 बजे अचानक उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार के निकट 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूट के एलटी तार पर गिर गया और उसमें 11 हजार करेंट प्रवाहित होने लगा. जिसके फलस्वरूप बिजली मोटर में भी 11 हजार करेंट प्रवाहित होने लगा और मकान पटवन कर रहा विजय उसकी चपेट में आ गया. आनन- फानन में परिजन करपी स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरानी थाना के पास करपी शहरतेलपा पथ को जाम कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त करवाया, लेकिन यह जाम का सिलसिला रह-रह कर होता रहा. कभी जगदेव चौक के निकट तो कभी उच्च विद्यालय के निकट लोगों द्वारा सड़क जाम करने का सिलसिला जारी रहा. शाम पांच बजे टूटा विद्युत तार जोड़ने आये मिस्त्री को भी आक्रोशितों ने पिटाई कर पुनः सड़क जाम कर दिया व पटना से आ रही बस का शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने समझा-बुझा कर पुनः सड़क जाम को समाप्त करवाया. बीडीओ ने बताया परिजनों द्वारा शव को रोके रखे जाने के कारण अंत्यपरीक्षण नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें