11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में एमडीएम बंद होने से नाराज दिखे ग्रामीण

रतनी : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय लखापुर में बच्चों को मिलने वाला दोपहर का मध्याह्न भोजन सोमवार को बंद था. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गयी. ग्रामीण विजय कुमार, विनोद मांझी समेत कई लोगों ने बताया कि इस विद्यालय में हमेशा अनियमितता बरती जाती है. कभी भी इस विद्यालय में शिक्षक […]

रतनी : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय लखापुर में बच्चों को मिलने वाला दोपहर का मध्याह्न भोजन सोमवार को बंद था. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गयी. ग्रामीण विजय कुमार, विनोद मांझी समेत कई लोगों ने बताया कि इस विद्यालय में हमेशा अनियमितता बरती जाती है. कभी भी इस विद्यालय में शिक्षक समय पर नहीं आते हैं. 12 बजे तक लेट नहीं दो बजे के बाद भी भेंट नहीं के तर्ज पर विद्यालय का संचालन होता है. विद्यालय में एमडीएम बंद रहने की जानकारी डीएम व एसडीएम को ग्रामीणों ने दूरभाष से दी है. बताते चलें कि दो माह पूर्व भी बीडीओ द्वारा विद्यालय की जांच की गयी थी.

उस समय भी दो बजे तक सभी शिक्षक गायब पाये गये थे. लेकिन उस समय भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. इधर पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक कमलेश पासवान ने बताया कि मैं बीएलओ की बैठक में प्रखंड मुख्यालय में चला गया था. जिसकी जवाबदेही विद्यालय के सहायक शिक्षक नागवत नारायण को देकर गया था. इधर सहायक शिक्षक ने बताया कि पलावन नहीं रहने के कारण एमडीएम नहीं बनाया गया. बताते चलें कि इस विद्यालय में अनियमितता की शिकायत वर्षों से चली आ रही है. ग्रामीणों द्वारा कई बार तालाबंदी भी की गयी, लेकिन आज तक इस विद्यालय में सुधार नहीं किया गया है. तत्कालीन एसडीओ रामनिरंजन सिंह द्वारा जांच की गयी थी. उस समय दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई हुई थी. लेकिन फिर भी अब तक इस विद्यालय में कोई सुधार नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें