13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के अफसर नहीं आते दफ्तर

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए परेशान हैं शहरवासी जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय की हालत इन दिनों ठीक नहीं है. करीब एक माह से इस कार्यालय में शहरवासियों का काम नहीं हो रहा है. शहर के गली-मुहल्लों की सफाई व्यवस्था पर तो असर पड़ ही रहा है, विकास कार्यों की निगरानी ,जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र और सरकार […]

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए परेशान हैं शहरवासी
जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय की हालत इन दिनों ठीक नहीं है. करीब एक माह से इस कार्यालय में शहरवासियों का काम नहीं हो रहा है. शहर के गली-मुहल्लों की सफाई व्यवस्था पर तो असर पड़ ही रहा है, विकास कार्यों की निगरानी ,जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र और सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना शौचालय निर्माण की प्रक्रिया भी लगभग ठप पड़ी है.
इन सबों का प्रमुख कारण है नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी का दफ्तर में नहीं जाना. कार्यालय के सभी कर्मी ड्यूटी करने पहुंचते हैं, लेकिन अधिकारी के ही नदारत रहने से फाइलों का निष्पादन नहीं हो रहा है. शहर के लोग अपने-अपने काम को लेकर कार्यालय का रोज चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कर्मचारियों से एक ही जवाब मिलता है कि साहब ही नहीं हैं, तो साइन कैसे होगा. दरअसल कार्यपालक पदाधिकारी को नगर पर्षद के कार्यों से इतर अन्यत्र ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त कर दिया जा रहा है. इस कारण पर्षद का काम-काज बड़े पैमाने पर बाधित हो रहा है.
बेअसर साबित हो रहा है मुख्य सचिव का आदेश : राज्य के मुख्य सचिव ने पूर्व में ही एक आदेश निर्गत किया था, जिसमें साफ निर्देशित किया गया है कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अपने विभाग के एकल पदाधिकारी होते हैं. इस कारण उन्हें निर्वाचन कार्य को छोड़कर अन्यत्र ड्यूटी पर नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन जहानाबाद में ऐसा नहीं हो रहा है.
मुख्य सचिव का उक्त आदेश असरहीन साबित हो रहा है. गत एक माह का ही आकलन किया जाये, तो स्पष्ट है कि नौ से 24 जून तक कार्यपालक पदाधिकारी को मैट्रिक की कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त कर दिया गया.
25 से 27 जून तक ईद-उल-फितर की ड्यूटी पर लगायी गयी और फिलहाल तीन से 13 जुलाई तक इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा की ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. इस तरह करीब एक माह से कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं. बीच-बीच में एक-दो दिन गये भी, तो घंटे-दो घंटे के लिये. ऐसी हालत में नगर पर्षद में फाइलों का निष्पादन नहीं होने से वे उपेक्षित पड़ी हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें