11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान

शहर के कई मुहल्लों में हुआ जलजमाव,बढ़ी परेशानी जहानाबाद,नगर : जिले में मंगलवार की अहले सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दिया है. लगातार बारिश से नदी-नालों में भी पानी इकट्ठा होने लगा है .वहीं खेतों को भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल गया है. जिससे उनकी प्यास […]

शहर के कई मुहल्लों में हुआ जलजमाव,बढ़ी परेशानी

जहानाबाद,नगर : जिले में मंगलवार की अहले सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दिया है. लगातार बारिश से नदी-नालों में भी पानी इकट्ठा होने लगा है .वहीं खेतों को भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल गया है. जिससे उनकी प्यास बूझ गयी है. बारिश का इंतजार कर रहे किसान बारिश शुरू होते ही कृषि कार्यों में जुट गये हैं. जिले के मखदुमपुर प्रखंड के कोईली गांव में तो धान रोपनी का कार्य भी आरंभ हो गया है. वहीं जिन किसानों के धान का बिचड़ा पानी के अभाव में सुख रहा था तथा खेतों में दरार आ गये थे वे किसान भी अब धान रोपनी कार्य को शीघ्र पूरा करने में जुट गये हैं.
जिले में 50 हजार हेक्टेयर में धान की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पांच हजार हेक्टेयर में धान का बिचड़ा डाला जाना है. कई गांवों में तो अबतक पानी के अभाव में धान का बिचड़ा भी नहीं डाला गया था. हालांकि अधिकांश किसानों ने डीजल पम्पसेट के सहारे हीं धान का बिचड़ा डाल दिया था ताकि समय पर धान की रोपनी हो सके. जिले में मंगलवार को हुये झमाझम बारिश से पूर्व 92.56 मिलि मीटर वर्षा पात हुआ था. जबकि मंगलवार को हुये झमाझम बारिश ने अबतक पानी की कमी को दूर कर दिया है. लगातार बारिश से जल श्रोत भी अपने स्तर को पा लिया है.लगातार बारिश से नदी-नालों में भी पानी इकट्ठा होने लगे हैं .
बारिश से कृषि कार्य में आयेगी तेजी :
जिले के किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. सुबह से हो रही लगातार बारिश ने किसानों को कृषि कार्य में जुटने का संदेश दे दिया है .अब जिले में कृषि कार्य में तेजी आयेगी तथा धान रोपनी के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जायेगा.-शंकर झा,जिला कृषि पदाधिकारी
शहर में कई मुहल्लों में हुए जलजमाव,बढ़ी परेशानी :मंगलवार की अहले सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने शहर के कई मुहल्लों की सूरत बिगाड़ दिया है.शहर में कई स्थानों पर जलजमाव के साथ ही एनएच पर भी पानी इकट्ठा होने से पैदल यात्रा करना भी मुश्किल हो गया है.बारिश ने नप की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दिया है.
अधिकांश नाला जाम रहने के कारण पानी सड़कों पर फैला हुआ है .शहर के लोकनगर मुहल्लें की स्थिति सबसे अधिक खराब है. मलहचक मोड़ से एरोड्राम की ओर जाने वाला सड़क पर जलजमाव एवं कीचड़ से लेागों की परेशानी बढी हुयी है.वहीं रेलवे परिसर में भी जलजमाव से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें