Advertisement
जर्जर भवन से दहशत में मरीज
हुलासगंज : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज अस्पताल का हालत बहुत बुरा है. अस्पताल का छत टूट कर अक्सर गिरता रहता है, जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. पानी टंकी का पाइप ठीक नहीं रहने के कारण पानी बेकार बहता रहता है. साफ पानी नहीं रहने के कारण मरीजों को पेयजल के लिए भी […]
हुलासगंज : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज अस्पताल का हालत बहुत बुरा है. अस्पताल का छत टूट कर अक्सर गिरता रहता है, जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. पानी टंकी का पाइप ठीक नहीं रहने के कारण पानी बेकार बहता रहता है. साफ पानी नहीं रहने के कारण मरीजों को पेयजल के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छह बेड का अस्पताल है.
अस्पताल में चिकित्सक के सात पद सृजित हैं, जिसमें पांच कार्यरत हैं. ओपीडी में 33 में महज 18 प्रकार की दवा ही उपलब्ध है. इंडोर में 112 प्रकार की दवा में महज 36 ही उपलब्ध हैं. अस्पताल कर्मियों के 26 पद सृजित हैं, जिसमें 14 ही कार्यरत हैं.
ए-ग्रेड का पद नहीं रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में ड्रेसर का अभाव है. मरीजों को बैठने के लिए कुरसी की कमी है. अंत: कक्ष एवं प्रसव कक्ष के समीप बने शौचालय उपयोग के लायक नहीं है, जिससे प्रसूति महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में कर्मियों के अभाव में मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती है और साफ-सफाई के अभाव के कारण इलाज कराने आने वाले मरीज गंदगी से बीमार हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement